लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के आठ प्रत्याशियों में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. इनके पास 37 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. वहीं गीता शाक्य आर्थिक रूप से सबसे कमजोर प्रत्याशी हैं. इनके पास 75 लाख रुपये की कुल सम्पत्ति है. भाजपा उम्मीदवार सीमा द्विवेदी और बीएल वर्मा के पास लाइसेंसी असलहे भी हैं.
अरुण सिंह पुरी की सम्पत्ति
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह पुरी के पास कुल नकदी एवं धातुओं को मिलाकर एक करोड़ 18 लाख 63 हजार 782 रुपये हैं. वहीं दो करोड़ 95 लाख रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि इनकी पत्नी मीनाक्षी सिंह के पास 96 लाख 44 हजार 814 रुपये हैं. इनके पास मौजूद अचल संपत्ति की पांच करोड़ 56 लाख 50 हजार रुपये है. इस प्रकार से इनके पास कुल करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये की सम्पत्ति है.
अन्य की सम्पत्ति
नीरज शेखर ने भी अपनी कुल सम्पत्ति करीब आठ करोड़ के आस पास घोषित की है. इनकी संपत्ति में सवा साल में करीब सवा करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं अरुण सिंह की संपत्ति में 11 महीने में डेढ़ करोड़ रुपये कम हो गई है, जबकि हरदीप सिंह पुरी की बात करें, तो पौने तीन साल में 14 करोड़ की संपत्ति का इजाफा हुआ है.
राज्यसभा चुनाव: सबसे अमीर प्रत्याशी हरदीप सिंह पुरी, गीता शाक्य के पास केवल 75 लाख - राज्यसभा
भाजपा ने उत्तर प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. बीजेपी के आठ प्रत्याशियों में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. वहीं गीता शाक्य आर्थिक रूप से सबसे कमजोर प्रत्याशी हैं.
राज्यसभा चुनाव
भाजपा ने उत्तर प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपने जिन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, उनमें उत्तर प्रदेश से हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, हरिद्वार दूबे, बृजलाल, नीरज शेखर, गीता शाक्य, बीएल वर्मा और सीमा द्विवेदी के नाम शामिल है.