लखनऊ : नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय की शिक्षिकाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न का मामला अब बढ़ता जा रहा है. कॉलेज के प्रबंध तंत्र के अड़ियल रवैया के खिलाफ लखनऊ सहित चारों जिलों के शिक्षकों ने काला फीता बांध कर प्रदर्शन तीन दिवसीय प्रदर्शन शुरू किया. डिग्री कॉलेजों के शिक्षक संघ लुआक्टा के आह्वान पर सभी शिक्षक अपने-अपने डिग्री कॉलेजों में काला फीता बांधकर कार्य कर रहे हैं. नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय की शिक्षिकाओं के उत्पीड़न के मामले में सुनवाई न होने से आहत लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) ने 14 फरवरी से आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. बीते रविवार को संगठन के पदाधिकारियों की हुई सामूहिक बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया था. संघ ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो सभी शिक्षक राजभवन का घेराव करेंगे.
लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय और महामंत्री डॉ. अंशु केडिया ने बताया कि नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय की शिक्षिकाओं के हो रहे लगातार उत्पीड़न एवं विगत दो माह दिसंबर 2022 एवं जनवरी 2023 के वेतन का भुगतान नहीं किए जाने, शिक्षिकाओं के प्रोन्नति की पत्रावली वेतन निर्धारण हेतु उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज नहीं भेजने आदि विभिन्न समस्याओं का प्रबंध तंत्र द्वारा बार-बार आग्रह के बावजूद समाधान नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर 10 फरवरी को लुआक्टा के आह्वान पर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर धरना दिया गया था. इसके बावजूद सुनवाई न होने पर अब आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है.