उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इन संदेशों के जरिए दें कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई, वॉट्सऐप के जरिए भेजें संदेश

Happy Krishna Janmashtami 2021 Wishes : अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं, वॉट्सऐप और एसएमएस के जरिए भेजें ये संदेश

कृष्ण जन्मोत्सव
कृष्ण जन्मोत्सव

By

Published : Aug 29, 2021, 1:04 PM IST

लखनऊ :Happy Krishna Janmashtami 2021 Wishes : भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है. इस साल 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. इस दिन विधि- विधान से भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा- अर्चना की जाती है. इस दिन भक्त व्रत भी रखते हैं. देश- दुनिया में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है. इस पावन दिन खूबसूरत संदेशों के जरिए भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं भी दी जाती हैं.

इस साल भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर शेयर करें ये खूबसूरत संदेश...

पलकें झुकें और नमन हो जाए,

मस्तक झुके और वंदन हो जाए,

ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया

कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं.

हैप्पी जन्माष्टमी

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

इस जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण आपके और आपके परिवार के सारे कष्ट हर लें. जन्माष्टमी की बधाई

कन्हैया की कृपादृष्टि आप पर सदा बनी रहे. हाथी-घोड़ा-पालकी, जय कन्हैयालाल की.

माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल कर जन्माष्टमी मनाएं

माखन का कटोरा मिश्री का थाल

मिट्टी की खुशबू बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्योहार!

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

कण कण में है उनका वास,

गोपियों संग जो रचाएं रास,

देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया,

वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया.

कृष्ण जन्माष्टमी 2021 की बधाई

कृष्ण जिनका नाम,

गोकुल जिनका धाम,

ऐसे श्री कृष्ण भगवान को

हम सब का प्रणाम,

कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

छीन लूं तुझे दुनिया से

मेरे बस में नहीं,

मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे,

ये भी किसी के बस में नहीं

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया

कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

कृष्ण जन्मोत्सव

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.
अपनी कृपा सदैव सब पर बनाए रखना.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई !

राधा की चाहत है कृष्णा, उसके दिल की विरासत है कृष्णा,

चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी कहती है,

राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा. कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,

हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥ कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details