उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बड़े मंगल की तैयारियों पर सजे हनुमान मंदिर, भोर में खुलेंगे मंदिरों के कपाट - bada mangal preparation

राजधानी लखनऊ में बड़े मंगल की तैयारियां जोरों पर हैं. जेष्ठ माह के मंगलवार को लेकर नगर के प्रमुख हनुमान मंदिरों को फूलों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है.

हनुमान मंदिर

By

Published : May 21, 2019, 3:27 AM IST

लखनऊ : हिंदू धर्म परंपराओं में मंगलवार का दिन हनुमान भक्ति के लिए समर्पित है, लेकिन ज्येष्ठमाह के मंगलवार हनुमान भक्तों के लिए साथ खास महत्व रखते हैं. ज्येष्ठका पहला बड़ा मंगल आज मनाया जाएगा. इस पर्व को लेकर शहर के प्रमुख मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है.

बड़े मंगल की तैयारियां जोरों पर, कल खुलेंगे कपाट
  • हनुमान मंदिरों में हनुमान सेतु, अलीगंज, छाछी कुआ, नादान महल रोड का पंचमुखी हनुमान मंदिर, पक्के पुल पर लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर को सजाया गया है.
  • मंंदिर में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
  • बड़े मंगल को लेकर हनुमान मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है.
  • महिला और पुरुष भक्तों की अलग-अलग कतारें लगाने की व्यवस्था की गई है.

वहीं राम भक्त हनुमान जी को भोग लगाने के लिए मंदिर के पास प्रसाद की दुकान लगाई गई है. मंदिरों के कपाट सुबह से दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. हनुमान सेतु मंदिर के सचिव ने बताया कि रात 12 बजे भंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे. दिन भर सुन्दर कांड और पूजा पाठ किया जाएगा. भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के उचित इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details