उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर्षोल्लास और भक्ति से मनाई गई हनुमान जयंती - हनुमान जयंती मनाई गई

आज राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में हनुमान जयंती मनाई गई. हालांकि कोरोना के कारण इस बार किसी बड़े उत्सव का आयोजन नहीं किया गया.

मनाई गई हनुमान जयंती
मनाई गई हनुमान जयंती

By

Published : Apr 27, 2021, 10:50 PM IST

लखनऊ:राजधानी में चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानि आज 27 अप्रैल को हनुमान जयंती हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाई गई. राजधानी के श्री हनुमान सेतु मंदिर, अलीगंज स्थित पुराने और नये हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में हनुमान जी महाराज का अभिषेक और शृंगार हुआ. आरती पूजन के बाद उन्हें भोग अर्पित किया गया. इस दौरान भक्तों को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए दर्शन कराये गये.

घर पर मनाई हनुमान जयंती

वहीं मोहान रोड स्थित बुद्धेश्वर मन्दिर के पास राम कथा के सरस गायक आचार्य जितेन्द्री महाराज ने अपने घर पर हनुमान जयंती मंगलवार को मनाई. सुन्दरकाण्ड पाठ के बाद 21 किलो लडडू का भोग लगाया गया. उन्होंने भक्तों से आग्रह किया कि हनुमान जी कलयुग के साक्षात देवता है. इनकी जितनी पूजा हम करेंगे, उतनी जल्दी कोरोना से मुक्ति मिलेगी.

51 बार किया गया हनुमान चालीसा का पाठ

डालीगंज के प्रतिष्ठित मनकामेश्वर मठ-मंदिर में हनुमान जयंती पर वैश्विक प्राणघातक बीमारी कोरोना से मुक्ति और राष्ट्रकल्याण के लिए 51 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस अवसर पर सभी लोग मास्क लगाकर अनुष्ठान में शामिल हुए. महंत देव्यागिरि ने मनकामेश्वर मठ-मंदिर परिसर में स्थापित पवनपुत्र हनुमान प्रतिमा का पूजन-अर्चन किया. मंगलवार और हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर का फूलों से श्रंगार कर राम भक्त हनुमानजी को नया चोला पहनाया गया. इस अवसर पर पुरुष मंडली ने सुंदरकांड का पाठ भी किया. सुंदरकांड का सरस पाठ चित्रांश श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, रचित श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा अंकुर पाण्डेय, अमित कन्नौजिया सहित अन्य ने किया.

वृंदावन में मनाई गई हनुमान जयंती

धर्म नगरी वृंदावन में मंगलवार को भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमानजी महाराज का जन्म महोत्सव विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धाभाव से मनाया गया.इस दौरान पवन पुत्र हनुमानजी के जयकारे गुंजायमान होते रहे. वहीं कोरोना महामारी के कारण मंदिर के सेवायत और कुछ भक्त ही कार्यक्रम में शामिल हो सके. महंत सुंदर दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान जी का हनुमान जन्मोत्सव का पर्व, श्री हनुमान जी का फूल बंगला एवं प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. महामारी के चलते हर्षोल्लास के साथ कोई विशेष उत्सव नहीं मनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details