लखनऊ: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को लायन्स क्लब ऑफ कानपुर गैन्जेज के प्रतिनिधि मंडल से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि "आपके संगठन द्वारा मूक-बधिर बच्चों के उत्थान एवं विकास के लिए जो प्रयास किये गए हैं, वह सराहनीय है.
राज्यपाल से मिले लायन्स क्लब के पदाधिकारी और मूक-बधिर बच्चे - Lucknow news
लायन्स क्लब के पदाधिकारी और मूक-बधिर बच्चे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने राजभवन पहुंचे. इस दौरान आनंदीबेन पटेल ने संस्था के कामकाज की ने सराहना की
उन्होंने कहा कि "जीवन में जिस प्रकार आंखों का महत्व है, उसी प्रकार यदि मानव मूक-बधिर है तो उसकी भी अवस्था अत्यन्त दयनीय है." लायन्स क्लब आफ कानपुर गैन्जेज द्वारा एक संकल्प के रूप में ‘मूक-बधिर मुक्त उत्तर प्रदेश 2030’ की शुरूआत एक सराहनीय कदम है." राज्यपाल ने संस्था के माध्यम से स्वस्थ हुए बच्चों से बात की तथा बच्चों को दुलार कर क्लब के सदस्यों की प्रशंसा की. इस अवसर पर लायन्स क्लब आफ कानपुर गैन्जेज के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लाॅयन टीकम चन्द सेठिया एवं क्लब के अन्य पदाधिकारी सहित मूक-बधिर बच्चे एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित थे.