लखनऊःहैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) के चुनावों पर हुई उथल-पुथल के बाद इस प्रकरण में ताकतवर बन कर सामने आये महासचिव डा.आनंदेश्वर पाण्डेय अब एचएफआई के कार्यकारी निदेशक और हैंडबॉल लीग कोआर्डिनेटर बनाये गए हैं. दूसरी ओर कुछ लोग इस पूरे प्रकरण के तार भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) के आगामी चुनावों से भी जोड़ते देख रहे हैं.
डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को मिला नया पद
बहरहाल पूर्व में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव रहे और हालिया चुनाव में उपाध्यक्ष पद छोड़ने वाले डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को ये नया पद अगले तीन साल के लिए मिला है. इस बारे में लखनऊ में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की गत 24 जनवरी को लखनऊ में हुई एक ऑनलाइन मीटिंग में लिए गया था. जिसमें अध्यक्ष ए. जगनमोहन राव, महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह लखनऊ से जुड़े थे. जबकि अन्य सदस्य वर्चुअल इस बैठक में मौजूद थे. इस बैठक में सर्वसम्मति से इस निर्णय पर मुहर लग गयी. जिसमें डा.आनन्देश्वर पाण्डेय कार्यकारी निदेशक और हैंडबॉल लीग कोआर्डिनेटर बनाये गए.