उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड की छमाही परीक्षाएं 20 नवंबर से, ऐसे दे सकेंगे एग्जाम - लखनऊ ताजा समाचार

वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते इस बार शैक्षिक व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. शासन के आदेश के बाद 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं लग रही हैं. इस बीच माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 20 नवंबर से छमाही परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

यूपी बोर्ड की छमाही परीक्षा की तैयारी.
यूपी बोर्ड की छमाही परीक्षा की तैयारी.

By

Published : Nov 8, 2020, 11:08 PM IST

लखनऊः वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते इस बार शैक्षिक व्यवस्था चरमरा गई हैं. शासन के आदेश के बाद 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं लग रही हैं. इस बीच माध्यमिक शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की 20 नवंबर से छमाही परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. परीक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कराई जानी हैं.

2 लाख से अधिक हैं विद्यार्थी

देश में मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद से स्कूल बंद हो गए थे. अनलॉक की प्रकिया के बाद स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई. हालांकि नियमित कक्षाएं अब भी नहीं लग रही हैं, लेकिन अब छमाही परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जानकारी के अनुसार जिले में कक्षा 9 से 12 तक करीब 600 से अधिक माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या तकरीबन 2 लाख से अधिक है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जा रही हैं. फिलहाल छमाही का कोर्स पूरा कराया जा रहा है. इसके बाद 20 नवंबर से परीक्षाएं शुरू कराई जाएंगी. छमाही परीक्षाएं नवंबर माह से शुरू होकर दिसंबर तक चलनी हैं.

ऑनलाइन या ऑफलाइन दे सकेंगे परीक्षा
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की छमाही परीक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में कराए जाने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की परीक्षा स्कूल में कराएंगे या फिर घर से कराएंगे, इसके बारे में स्कूल को अवगत करा दें. उन्होंने कहा कि स्कूल में आकर ही परीक्षा देने की कोई बाध्यता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details