उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसी सिटी बसों में सफर हुआ सस्ता, तेजस ट्रेन के किराए में भी मिलेगी छूट

राजधानी लखनऊ के यात्री स्वतंत्रता दिवस से सिटी एसी बस में साधारण किराए में यात्रा कर सकेंगे. वहीं, महिलाओं को तेजस ट्रेन में यात्रा करने पर कैशबैक मिलेगा.

By

Published : Aug 14, 2021, 10:28 PM IST

एसी सिटी बसों में सफर हुआ सस्ता
एसी सिटी बसों में सफर हुआ सस्ता

लखनऊःस्वतंत्रता दिवस पर शहरवासियों को एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. आईआरसीटीसी और लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड शहरवासियों को 15 अगस्त से तेजस ट्रेन और इलेक्ट्रिक एसी बस में सस्ते सफर की सौगात देगा. 15 अगस्त से लखनऊ शहर में संचालित होने वाली 40 इलेक्ट्रिक एसी बसों में सफर करने के दौरान यात्रियों को साधारण बसों के बराबर ही किराया चुकाना होगा. वहीं, आईआरसीटीसी स्वतंत्रता दिवस से लेकर रक्षाबंधन के बाद तक महिलाओं को देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस से सफर करने पर किराए में पांच फीसद की छूट देगा.


आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर (नार्थ रीजन) अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से लेकर रक्षाबंधन के बाद तक तेजस एक्सप्रेस में महिला यात्रियों को 5 फीसद कैशबैक का बंपर ऑफर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 15 से 24 अगस्त के बीच लखनऊ से दिल्ली या फिर दिल्ली से लखनऊ के बीच तेजस से आने वाली सभी महिला यात्रियों को किराए में 5 की छूट मिलेगी. महिला यात्रियों को किराए राशि का 5 फीसद कैशबैक यात्रा समाप्ति के बाद उसी अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा, जिस अकाउंट से टिकट का पेमेंट किया गया है.

इसे भी पढ़ें-जब कैबिनेट मंत्री ने अपने हाथ से चाय बनाकर कार्यकर्ताओं को पिलाई, देखें वीडियो


लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से इलेक्ट्रिक बसों में एक साल तक दैनिक यात्रियों से साधारण बसों के बराबर किराया लिया जाएगा. टिकट मशीन में सस्ते किराये की फीडिंग कर दी गई है. 15 अगस्त की सुबह से मशीनों में दर्ज किराए की दर लागू हो जाएगी.

ये होगा एसी बसों का किराया

किमी पहले अब
0 से 3 ₹10 ₹ 5
3 से 6 ₹15 ₹ 11
6 से 11 ₹20 ₹ 16
11 से 15 ₹25 ₹ 21
15 से 20 ₹ 30 ₹ 26
20 से 25 ₹35 ₹ 32
25 से ज्यादा ₹45 ₹ 37

ABOUT THE AUTHOR

...view details