लखनऊ :यूपी की राजधानी लखनऊ में डीसीपी यातायात कार्यालय के सामने आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इसकी वजह तेज रफ्तार (DCP Traffic Office in Lucknow) बताई जा रही है. ये हादसा मुख्यमंत्री आवास से चंद कदम पहले ही हुआ. हादसे में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, वहीं दूसरी ओर लखनऊ में कृषि भवन चौराहे पर रविवार देर शाम शोरूम से एसयूवी लेकर घर जा रहे एक चिकित्सक की गाड़ी में तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी पलट गई. एसयूवी सवार डॉक्टर समेत दो लोग घायल हो गए. वहीं कार के एयरबैग खुलने से कारोबारी की जान बच सकी.
गोमतीनगर विरामखंड निवासी दंत चिकित्सक अभिषेक ने रविवार को एसयूवी खरीदी. वह एसयूवी लेकर घर जा रहे थे. वह कृषि भवन चौराहे पर पहुंचे ही थे कि तभी शनि मंदिर तिराहे की तरफ से एक तेज रफ्तार आ रही ऑडी ने एसयूवी चालक ने टक्कर मार दी. एसयूवी ऑडी की बोनट पर चढ़ गई और फिर पलट गई. राहगीरों की मदद से दोनों कार सवार बाहर निकाले गए. चिकित्सक अभिषेक को चोटें आईं, वहीं ऑडी सवार फुटवियर कारोबारी फुजैल सुरक्षित थे. ऑडी की रफ्तार का इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसके दोनों एयरबैग खुल गए. सूचना पर हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची दोनों गाड़ियां चौराहे से हटवाईं. इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि 'कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.'