लखनऊ : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. देश भर से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गण्यमान्य व्यक्ति अयोध्या पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेता प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. अयोध्या को लेकर सरकार की तरफ से लगातार बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं और अब इसी दिशा में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की तरफ से भी अयोध्या में एसी बसों के संचालन को लेकर खास व्यवस्था की जा रही है. परिवहन निगम के लखनऊ परिक्षेत्र से छह एसी जनरथ बसें अयोध्या ट्रांसफर की जाएंगी, क्योंकि अब एसी बसों की मांग पर्यटकों की दृष्टि से अयोध्या में ज्यादा होगी.
क्षेत्रीय प्रबंधक अयोध्या क्षेत्र ने की है मांग :उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) एसएल शर्मा ने बताया कि प्रत्येक जनपद से लखनऊ और दिल्ली सहित पर्यटन और धार्मिक महत्व के नगरों को जनरथ बसों से सीधी सेवा उपलब्ध कराने के संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक अयोध्या क्षेत्र ने बसों की मांग की है. इसी क्रम में प्रधान प्रबंधक संचालन ने जनरथ बसों को अन्य क्षेत्र से आवंटित करने का अनुरोध किया है. इसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक लखनऊ क्षेत्र को निर्देशित किया गया है कि अवध डिपो से आधा दर्जन एसी जनरथ बसें अयोध्या क्षेत्र को भेजी जाएं. लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक वाहनों की भौतिक और मैकेनिकल दशा सही करकर फिटनेस और टैक्स संबंधी कार्रवाई पूरी कर लें. बसों के सभी पेपर के साथ अयोध्या क्षेत्र को यह बसें ट्रांसफर की जाएं. इन बसों में यूपी 70 एफटी 0784, यूपी 70 एफटी 0791, यूपी 70 एफटी 0796, यूपी 70 एफटी 0817, यूपी 33 एटी 5872 और यूपी 33 एटी 5876 शामिल हैं. इन बसों को अयोध्या ट्रांसफर किया जा रहा है.