लखनऊ: लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में शनिवार को देश भर से हकीमी पद्धति पर इलाज करने वाले तमाम डॉक्टर इकट्ठा हुए. लोगों को छोटी व बड़ी बीमारियों से जागरूक करते हुए उनके घरेलू देसी नुस्खे से इलाज करने पर जोर दिया. इस दौरान देश के जाने-माने हकीम नाजिम रजा भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि छोटी और बड़ी बीमारियों में घर बैठे आसानी से घरेलू नुस्खों के जरिए इलाज मुमकिन है और अस्पतालों के चक्कर लगाने से आदमी बच सकता है. लेकिन लोगों को इन घरेलू इलाज के बारे में जानकारी नहीं होती.
उन्होंने बताया कि हमारी टीम ने कोरोना काल के दौरान सैकड़ों लोगों को घरेलू नुस्खों के जरिए से राहत दी. हकीम नाजिम रजा ने कहा कि हमारी कोशिश है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के साथ देशभर में तिब्बे नबवी के मेडिकल काउंटर खोले जाए और लोगों को इस इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त कराई जाए जिससे हिंदुस्तान की जनता को बड़ी राहत मिलेगी.