लखनऊ: पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय डॉक्टर मौलाना कल्बे सादिक के जीवन पर आधारित किताब का रविवार को राजधानी लखनऊ में विमोचन हुआ. नूर-ए-हिदायत फाउंडेशेन ने अयातुल्लाह सैयद दिलदार अली गुफरांनमाब और डॉ मौलाना कल्बे सादिक नकवी के ईसाले सवाब के लिए मजलिस का भी इस मौके पर आयोजन किया गया.
मौलाना सादिक पर आधारित पत्रिका हकीम ए उम्मत का विमोचन
इमामबाडा गुफरांनमाब में आयोजित मजलिस का आगाज तिलावते कुरान पाक से कारी मुज़म्मिल अब्बास ने किया. मजलिस को मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने खिताब करते हुए कहा कि हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरे उपमहाद्वीप में अयातुल्लाह सैयद दिलदार अली गुफरांनमाब के खि़दमात फैले हुए हैं, जिन पर आज काम करने की ज़रूरत है. मौलाना ने डॉ कल्बे सादिक़ नकवी की जिंदगी और खिदमात पर भी रोशनी डाली. मजलिस से पहले शायर जनाब जर्रार अकबराबादी ने अपने कलाम से डॉ कल्बे सादिक़ को श्रद्धांजलि पेश की.
पद्म भूषण मौलाना कल्बे सादिक पर आधारित हकीम-ए-उम्मत पत्रिका का हुआ विमोचन - पद्म भूषण मौलाना कल्बे सादिक
राजधानी लखनऊ में पद्म भूषण मौलाना कल्बे सादिक पर आधारित हकीम-ए-उम्मत पत्रिका का विमोचन किया गया. मजलिस से पहले शायर जर्रार अकबराबादी ने अपने कलाम से डॉ कल्बे सादिक को श्रद्धांजलि पेश की.
हकीम-ए-उम्मत पत्रिका का हुआ विमोचन
उसके बाद डॉ कल्बे सादिक की जिंदगी हकीमे उम्मत का विमोचन मौलाना कल्बे जवाद नकवी के हाथों हुआ, जिसे मौलाना असीफ जायसी ने तैयार किया था. इस मौके पर मौलाना निसार अहमद ज़ैनपुरी, अहमद अब्बास नकवी, मौलाना डॉ कल्बे सिबतैन नूरी, मौलाना असीफ जायसी नकवी, अमान अब्बास, सैफ तक़ी, डॉ अमानत हुसैन, डॉ अरशद हुसैन जाफरी, असलम विरानी, डॉ आसिफ भुजानी, जर्रार अकबराबादी आदि मौजूद रहे.