मंत्री बनकर ठगी करने वाला आरोपी फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे - दो युवक गिरफ्तार
हजरतगंज पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से रिवॉल्वर, पिस्टर और कारतूस भी बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी मंत्री बनकर ठगी करने के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है.
मंत्री बनकर ठगी करने वाला आरोपी फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे
लखनऊ :राजधानी की हजरतगंज पुलिस ने दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जो पूर्व में मंत्री बनकर ठगी करने के मामले में जेल जा चुका है. पकड़े गए दोनों आरोपियों को चेकिंग के दौरान दबोचा गया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से मिली बिना प्रपत्र की कार से 32 बोर पिस्टल का 12 जिंदा कारतूस, 32 बोर रिवाल्वर का 6 जिंदा कारतूस, एक एयरगन रिवॉल्वर, 6 खोखा कारतूस और एक एयरगन (रिवाल्वर) बरामद किया है.