लखनऊ:मुस्लिम समुदाय के लोगों का मुकद्दस हज के सफर पर जाने का सिलसिला आज (6 जून) से शुरू हो गया है. हज यात्रा 2022 (hajj pilgrimage 2022) की पहली फ्लाइट सोमवार को लखनऊ से सऊदी अरब के लिए रवाना हुई. मंत्री दानिश आजाद (Minister danish azad) ने हरी दिखाकर मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस (Maulana ali mian memorial haj house) से पहले जत्थे को रवाना किया.
मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस (Maulana ali mian memorial haj house) से 282 यात्रियों की पहली उड़ान भेजे गईं. वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते दो सालों से हज यात्रा बंद थी. लेकिन आज (6 जून) सुबह आठ बजे हज यात्रियों का पहला जत्था सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना के लिए रवाना हुआ.
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Chaudhary charan singh airport) से सुबह आठ बजे हज यात्रियों की पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी. मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस (Maulana ali mian memorial haj house) में मंत्री दानिश आजाद (Minister danish azad), मौलाना सूफियान निज़ामी समेत अन्य सदस्यों ने झंडी दिखा कर बस को एयरपोर्ट के लिए रवाना किया था.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय मथुरा दौरा, ये है उनका कार्यक्रम
हज यात्रा 2022 (hajj pilgrimage 2022) की पहली उड़ान से 282 यात्री रवाना हुए है. अब दूसरी फ्लाइट से करीब 79 जायरीन रवाना होंगे. यात्रियों की पहली फ्लाइट में 282 में से 148 पुरुष और 134 महिलाएं शामिल हैं. लखनऊ से सबसे ज्यादा 250 यात्री हैं. दूसरी फ्लाइट के 79 जायरीन में से 47 पुरुष और 32 महिलाएं शामिल हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप