उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुरादनगर: घरों को पैदल निकले मजदूरों की प्यास बुझा रहे हाजी परवेज चौधरी

By

Published : May 8, 2020, 8:27 PM IST

मुरादनगर के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर कई मजदूर पैदल ही अपने-अपने घरों को जाते दिखे, जिसके बाद इस बात की जानकारी समाजवादी पार्टी मुरादनगर के नगर अध्यक्ष हाजी परवेज चौधरी को हुई. जानकारी होने पर वह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और सफर कर रहे मजदूरों के लिए खाने-पीने का व्यवस्था करवाई.

हाजी परवेज चौधरी कर रहे मजदूरों की मदद
हाजी परवेज चौधरी कर रहे मजदूरों की मदद

नई दिल्ली: देश में जैसे-जैसे लाॅकडाउन बढ़ता जा रहा है. वैसे ही गरीब-मजदूरों की मदद कर रहे लोगों का भी हौसला बढ़ता जा रहा है. वह अपने-अपने तरीकों से गरीब, मजदूर लोगों की मदद कर रहे हैं. मुरादनगर के समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष हाजी परवेज चौधरी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर पैदल जा रहे मजदूरों को केले, बिस्किट और पानी पिलाकर उनकी सेवा कर रहे हैं. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर मौजूद हाजी परवेज चौधरी से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत.

हाजी परवेज चौधरी कर रहे मजदूरों की मदद

मुरादनगर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष हाजी परवेज चौधरी ने बताया कि इस हाईवे पर दूर-दूर तक आबादी नहीं है. अगर हाईवे के आसपास आबादी होती है तो लोग जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर देते हैं. रमजान का महीना भी चल रहा है और लाॅकडाउन भी है. हाजी परवेज चौधरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक्सप्रेस-वे से काफी लोग पैदल गुजर रहे हैं. इसलिए वह सुबह से अपनी टीम के साथ आ गए और इन लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की. उनहोंने बताया कि इन लोगों को खाने के लिए केले और बिस्किट दिया गया है.

वहीं इस दौरान एक मजदूर ने ईटीवी भारत को बताया कि वह पानी के लिए परेशान थे, अब उनको पानी पीकर काफी सुकून मिला है. वहां मौजूद दूसरे मजदूर भी उनकी इस सेवा से काफी खुश दिखाई दिए. उनका कहना है कि एक्सप्रेस-वे पर की जा रही इस मदद से वह बहुत खुश हैं और इसके लिए वह मदद कर रहे लोगों को धन्यवाद देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details