उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड अस्पताल के लिए हज हाउस और गोल्डेन ब्लॉसम रिसॉर्ट अधिग्रहीत - डीआरडीओ की टीम लखनऊ पहुंची

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने के लिए हज हाउस और गोल्डन ब्लॉसम रिसॉर्ट को लखनऊ जिला प्रशासन ने अधिग्रहीत कर लिया है. वहीं, डीआरडीओ की एक टीम लखनऊ पहुंच चुकी है.

उत्तर प्रदेश सरकार.
उत्तर प्रदेश सरकार.

By

Published : Apr 16, 2021, 10:56 PM IST

लखनऊः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर अस्थाई कोविड अस्पताल बनाए जाने को लेकर हज हाउस और गोल्डन ब्लॉसम रिसॉर्ट को लखनऊ जिला प्रशासन ने अधिग्रहीत कर लिया है. राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को ही अपनी निधि से ढ़ाई करोड़ रुपये दिए जाने का ऐलान और डीआरडीओ को लखनऊ में 500 से 600 क्षमता वाले दो कोविड-19 अस्पताल बनाए जाने का निर्देश दिया था. इसके बाद लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कानपुर रोड स्थित हज हाउस व फैजाबाद रोड स्थित गोल्डन ब्लॉसम रिसॉर्ट को अधिग्रहित करने का आदेश जारी कर दिया है.

डीआरडीओ की टीम लखनऊ पहुंची
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश के बाद डीआरडीओ की एक टीम लखनऊ पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य विभाग सेना और लखनऊ जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से दोनों जगहों पर अस्पताल स्थापित किए जाने को लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है. वहीं, डीआरडीओ की चिकित्सकों की टीम भी जल्दी लखनऊ आएगी और इन दोनों कोविड-19 अस्पतालों में इलाज शुरू करेगी.

यह भी पढ़ें-लखनऊ: दो कोविड अस्पताल के लिए राजनाथ सिंह सांसद निधि से देंगे ढाई करोड़

डीआरडीओ के सहयोग बनेंगे अस्पताल
उल्लेखनीय है कि राजधानी लखनऊ के कोरोना संक्रमित वजह से बिगड़ रहे हालात के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह पहल शुरू की. उन्होंने डीआरडीओ के सहयोग से दो अस्पताल स्थापित करने के निर्देश दिए थे इसके लिए उन्होंने अपनी निधि से ढाई करोड़ रुपये भी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इन दोनों अस्पतालों के संचालन में सेना डीआरडीओ और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का सहयोग रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details