उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हज आवेदन की बढ़ी तारीख, जानें यात्रा के लिए कितने देने होंगे पैसे - लखनऊ की ताजा खबर

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने देशभर से हज यात्रा के लिए आए कम आवेदनों के कारण आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है. आवेदन की अंतिम तिथि को 10 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया गया है.

हज आवेदन की बढ़ी तारीख.
हज आवेदन की बढ़ी तारीख.

By

Published : Dec 10, 2020, 9:04 PM IST

लखनऊ: हज कमेटी ऑफ इंडिया ने गुरुवार को हज यात्रा के आवेदन की अंतिम ताराखी को बढ़ा दिया है. अब आवेदन की अंतिम तारीख 10 जनवरी 2021 की गई है. साथ ही हज पर जाने वाले यात्रियों के खर्चे की रकम को भी तय कर दिया गया है.



गुरुवार को मुबंई स्थित हज हाउस में हज कमेटी के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि हज 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक 40000 से ज्यादा देश भर से हज के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं मुस्लिम महिलाओं द्वारा बिना मेहरम (पुरूष रिश्तेदार) के 500 से ज्यादा आवेदन अब तक प्राप्त हुए हैं.

हज 2020 के लिए बिना मेहरम (पुरूष रिश्तेदार) महिलाओं द्वारा किए गए 2100 से अधिक आवेदन को इस बार भी मान्य माना जाएगा और वह हज 2021 पर जा सकेंगी. कोरोना के चलते हज 2020 की यात्रा को रद्द कर दिया गया था. ऐसी सभी महिलाओं के लिए फैसला करते हुए इनको लॉटरी की प्रक्रिया और नए आवेदन करने की प्रक्रिया से इतर रखते हुए सीधे चयन करने की राहत दी गई है.

जानिए कितने रुपये में कर सकेंगे इस बार हज

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इंब्रिकेशन पॉइंट के अनुसार हज 2021 के खर्च के आंकलन और सऊदी अरब से प्राप्त फीडबैक के आधार पर प्रति हज यात्री संभावित खर्च भी तय किया गया है. वर्तमान आंकलन के अनुसार अहमदाबाद और मुंबई एम्बारकेशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों को लगभग 3 लाख 30 हजार रुपये.

बेंगलुरु,लखनऊ, दिल्ली और हैदराबाद एम्बारकेशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों को लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये. कोच्चि और श्रीनगर एम्बारकेशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों को लगभग 3 लाख 60 हजार रुपये चुकाने होंगे. इसी के साथ कोलकाता एम्बारकेशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों को लगभग 3 लाख 70 हजार और गुवाहाटी एम्बारकेशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों को लगभग 4 लाख रुपये प्रति हज यात्री देना होगा.

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि हज 2021 में कोरोना को देखते हुए राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल का मुस्तैदी से पालन किया जाएगा. हज 2021 जून-जुलाई के महीने में होना है. संपूर्ण हज प्रक्रिया सऊदी अरब की सरकार और भारत सरकार द्वारा कोरोना आपदा के मद्देनजर तय किए जाने वाले पात्रता मापदंड, आयु मापदंड, स्वास्थ परिस्थिति एवं अन्य जरूरी दिशा निर्देशों के अनुसार हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details