लखनऊः मुसलमानों की पवित्र यात्रा हज को लेकर हज कमेटी ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है. हज 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर पंद्रह फरवरी कर दिया गया है. हज कमेटी ने यह फैसला देश भर से आए कम आवेदनों के चलते लिया है. हज कमेटी ऑफ इंडिया के सर्कुलर के तहत पहले 31 जनवरी तक आवेदन करने की अंतिम तिथि तय की गई थी.
सोमवार को मुम्बई स्थित हज कमेटी ऑफ इंडिया ने देश की सभी राज्य हज समितियों को सर्कुलर जारी किया. इसके तहत हज 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को पंद्रह दिन यानी 15 फरवरी तक बढ़ा दिया गया. पहले यह तिथि सोमवार 31 जनवरी तक थी.
जानकारी के मुताबिक देश भर से अबतक केवल 78 हज़ार से कुछ अधिक लोगों ने ही आवेदन किए हैं. कम आवेदन आने के चलते यह फैसला लिया गया है. वहीं देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश से भी आवेदन बेहद कम आए हैं.
ये भी पढ़ेंः budget session economic survey : अगले साल जीडीपी 8.5% रहने की उम्मीद