उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हेयर स्टाइल के लिए लोगों की पसंद बन रहा ब्रांडेड सैलून : जावेद हबीब - hair stylish javed habeeb in lucknow

लखनऊ में जावेद हबीब ने चारबाग स्थित एक होटल में सेमिनार का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को हेयर मेकअप के बारे में बताया, साथ ही लोगों को पुरस्कार भी दिया गया.

lucknow
जावेद हबीब का सेमीनार

By

Published : Jan 19, 2021, 11:03 PM IST

लखनऊः जावेद हबीब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के फेवरेट हेयर स्टाइलिस्ट में से एक हैं. ब्यूटी इंडस्ट्री में भी उनका काफी नाम है. शाहरुख खान की फिल्म बिल्लू बार्बर आई थी तो इसकी कास्ट में हबीब के साथ मिलकर अपनी फिल्म का प्रमोशन किया था. मंगलवार को जावेद हबीब नवाबों के शहर लखनऊ में थे. चारबाग स्थित एक होटल में सेमिनार का आयोजन किया गया था. इस दौरान उन्होंने लोगों को हेयर मेकअप के बारे में बताया, साथ ही लोगों को पुरस्कार भी दिया गया.

लखनऊ में जावेद हबीब का सेमीनार

कोरोना ने डिस्टर्ब कर दी हमारी दुनिया
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जावेद हबीब ने कहा कि मैं चाहता हूं कि किसी का बाल भी बांका ना हो, इसलिए मैं लखनऊ आया हूं. इस चीज का लोगों को बहुत फायदा मिलने वाला है. उन्होंने कहा कोरोना ने हमारी दुनिया डिस्टर्ब कर दी है. साथ ही हमारा प्रोफेशन भी बहुत डिस्टर्ब हुआ है. पता नहीं कितने लोग जानते होंगे, कि इस देश के अंदर तीन करोड़ सैलून हैं. एक सलून के अंदर तीन आदमी काम करते हैं. अब आप सोचिए कि हमारी 130 करोड़ की पॉपुलेशन के अंदर 9 से 10 करोड़ हमारे कैंची वाले लोग हैं. जो बहुत परेशान हैं.

'लोगों को सेफ्टी के बारे में सिखा रहे हैं'
जावेद हबीब ने कहा लोगों का ट्रस्ट अब सैलून से निकल चुका है. लोग अब ब्रांड की तरफ तेजी से भाग रहे हैं. क्योंकि लोगों को ट्रस्ट है कि उस सैलून में सेफ्टी है. आज हम लोगों को सिखा रहे हैं कि सेफ्टी क्या होती है. बाल काटने की टेक्निक क्या होती है. मतलब कि पूरे प्रोफेशन की साइंस क्या होती है. कोरोना के चलते इस प्रोफेशन को कैसे आगे लेकर चलना है. जावेद हबीब ने कहा लोग अपने को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. इसी मिशन के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया है. जो लोग अपनी इंडस्ट्री में अच्छा कर रहे हैं, उनको पुरुस्कृत भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details