उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में नहीं रुक रहा साइबर क्राइम, हैकर्स ने अकाउंट से उड़ाए पैसे - हैकरों ने बैंक अकाउंट से उड़ाए पैसे

राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित का कहना है कि उन्होंने एक वेबसाइट से कुछ सामान खरीदा था, जिसके बाद ही मेरे साथ यह फ्रॉड किया गया है.

etv bharat
लखनऊ पुलिस

By

Published : Aug 29, 2020, 1:49 AM IST

लखनऊः विभूति खंड थाना के अंतर्गत विजयंत खण्ड क्षेत्र से हैकरों द्वारा पैसा निकालने का मामला सामने आया है. पीड़ित शैलेंद्र प्रताप सिंह के बैंक अकाउंट से हैकरों ने 42 हजार 800 रुपये गायब कर दिए. पीड़ित का कहना है कि उनके बैंक अकाउंट से फ्रॉड कर ये रकम निकाली गई है. उन्होंने ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से एक सामान खरीदा था, जिसके बाद यह खेल किया गया.

शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने एक वेबसाइट से कोई सामान खरीदा था, जिसके बाद उस समान की डिलीवरी उनके घर पर की गई. लेकिन जब पैकेट को खोला तो उसमें सामान गलत आ गया था, जिसकी शिकायत उन्होंने कंपनी से भी की थी.

पीड़ित के मुताबिक इसके बाद कंपनी के लोगों द्वारा उनसे सामान का डिटेल मांगी गई और पिन नंबर डालने के लिए कहा गया. पिन नंबर डालते ही उनके ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से 42 हजार 800 रुपये कट गए. इसके बाद से उस नंबर पर कोई भी फ़ोन रिसीव नहीं हो रहा था, जिसके बाद शैलेन्द्र ने इसकी सूचना विभूति खण्ड पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है और जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details