लखनऊ: कोरोना के चलते लंबे समय से बंद जिम को बुधवार से खोल दिया गया है. इसी संबंध में राजधानी के जिम संचालकों से बात की गई. जिम प्रबंधकों का कहना है कि क्लाइंट की संख्या में कमी हुई है, क्योंकि अभी भी लोगों में कोरोना का डर बना हुआ है.
राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में जिम चलाने वाली संचालिका अस्सिटेंट डायरेक्टर नेहा नैना ने बताया कि लॉकडाउन के चलते सारे क्लाइंट ने जिम आना छोड़ दिया था. अब अनलॉक-3 के दौरान पुराने और नए क्लाइंट्स को वापस लाने के लिए नए ऑफर निकाले जा रहे हैं, जिससे पहले की तरह जिम का कारोबार चल सके.