उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलडीए में बड़ा फेरबदल, ज्ञानेंद्र वर्मा को सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी - ज्ञानेंद्र वर्मा सतर्कता विभाग में तैनात

ज्ञानेंद्र वर्मा को एलडीए में सतर्कता विभाग के अपर सचिव पद पर तैनात किया गया है. बुलंदशहर में सचिव के पद पर रह चुके ज्ञानेंद्र वर्मा ने संपत्ति और भूमि अधिग्रहण पर सबसे ज्यादा कार्य किया और इसके लिए वे दक्ष माने जाते हैं.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण

By

Published : May 23, 2021, 3:37 PM IST

लखनऊ: एलडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने प्राधिकरण के अंदर बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है. इसमें विशेष रूप से सतर्कता विभाग को ध्यान में रखा गया है. इसके लिए वरिष्ठ अधिकारी को तैनात किया गया है.

एलडीए में सतर्कता विभाग में ज्ञानेंद्र वर्मा की तैनानी

बुलंदशहर प्राधिकरण सचिव पद से स्थानांतरित होकर लखनऊ प्राधिकरण पहुंचे ज्ञानेंद्र वर्मा को सतर्कता विभाग जैसा महत्वपूर्ण पद दिया गया है. वे अपर सचिव के पद पर तैनात रहेंगे. बुलंदशहर में सचिव के पद पर रह चुके ज्ञानेंद्र वर्मा ने संपत्ति और भूमि अधिग्रहण पर सबसे ज्यादा कार्य किया और इसके लिए दक्ष माने जाते हैं. वहीं, लखनऊ विकास प्राधिकरण में इससे जुड़े कई विवाद आज तक नहीं सुलझ सके, जिसको लेकर के कयास लगाया जा रहा है कि उनकी तैनाती पिछले कई वर्षों से लंबित पड़े मामलों को देखते हुए की गई है.


स्तर 2 के अधिकारियों के बदले गए कार्यक्षेत्र

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने स्तर 2 के अधिकारियों के कार्यों में बदलाव किया है. वहीं, स्तर-1 के अधिकारियों का कार्य वही रखा गया है.


रितु सुहास संयुक्त सचिव नोडल अधिकारी कोविड एलडीए, कानपुर रोड, मानसरोवर योजना, रेल नगर, शारदा नगर और शारदा नगर विस्तार योजना, अलीगंज, प्रियदर्शनी, सीतापुर रोड, जानकीपुरम व जानकीपुरम विस्तार योजना ,रामनगर, मोतीझील,आजादनगर, टिकैतराय व सभी छोटी बड़ी योजनाएं देखेंगी.

आनंद कुमार सिंह नजूल अधिकारी गोमती नगर योजना व गोमती नगर विस्तार में संपत्ति कार्य, व्यवसायिक कार्य, बल्क सेल, स्कूल व संस्थागत संपत्तियां, नजूल अनुभाग, सामान्य स्टोर, स्टेशनरी, नजारत, जनसंपर्क, हल्के वाहन, टेलीफोन इत्यादि अर्जन से संबंधित सभी कार्य और लैंड पूलिंग से संबंधित सभी कार्य देखेंगे.


इसे भी पढ़ें-सीएम योगी आज करेंगे एलडीए का पहला दौरा, LDA पर लगे बड़े आरोप


राम शंकर को विशेष कार्यधिकारी, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की योजनाएं, बसंत कुंज योजना, कैटिल कॉलोनी सहित प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य देखेंगे. धर्मेंद्र कुमार सिंह को विशेष कार्यधिकारी, सिस/ट्रांस गोमती क्षेत्र की समस्त बहुमंजिला आवासीय योजनाए, देवपुर पारा की आश्रय हीन भवन, दिव्यांग जन अधिनियम के तहत शिकायत प्रतितोष अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है.

राजीव कुमार को विशेष कार्यधिकारी, लोक शिकायत, लोक सभा, राज्य सभा, विधान सभा, परिषद प्रशासन और समितियों के संदर्भ, जनसूचना अनुभाग, आईजी आरएस, जनहित कार्यो से संबंधित को ऑर्डिनेटर, मानव संसाधन और अधिष्ठान का कार्यभार सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details