लखनऊ: 400 साला गुरु तेग बहादुर साहिब प्रकाश पर्व संयुक्त कमेटी की ओर से लखनऊ के संपूर्ण गुरुद्वारा साहब के सहयोग से 2 दिन बाल संग्रहालय लान में प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. शुक्रवार को हजरतगंज स्थित रॉयल कैफे में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई. जिसमें ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादर साहब, यहियागंज सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि पूरे 2 साल बाद इस कार्यक्रम को गुरूद्वारा मनाने जा रहा है. कोविड के चलते स्थिति असामान्य थी. जिसके चलते जनजीवन पर बेहद गहरा असर पड़ा था. मौजूदा समय में स्थिति सही है इसको देखते हुए गुरु तेगबहादुर साहब का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाने जा रहे हैं. इसमें लखनऊ के सभी गुरूद्वारे शामिल रहेगें. इस कार्यक्रम में सभी धर्म के लोगों की शामिल होगें. हर्ष व उल्लास के साथ कार्यक्रम का आयोजन होगा. शनिवार और रविवार को प्रकाश पर्व मनाया जाएगा.
सम्पूर्ण सिंह बग्गा ने बताया कि शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. सावधानी बरतते हुए कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें यहियागंज गुरुद्वारा, गुरुद्वारा मानसरोवर, गुरु तेगबहादुर एलडीए कॉलोनी, चंदन नगर और शिव शांति आश्रम एकजुट होकर मना रहे हैं. मुख्य कार्यक्रम शनिवार व रविवार को आयोजित होगा. जिसमें चंदन नगर में शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्यक्रम होगा. गुरु तेगबहादुर गुरुद्वारा में शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक कार्यक्रम आयोजित होगा और रविवार को गुरु तेगबहादुर साहब के प्रकाश पर्व बाल संग्राहलय में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. इसमें लखनऊ के सभी छोटे-बड़े गुरुद्वारा समेत हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्म के लोग एकजुट होकर प्रकाश पर्व मनाएंगे और आखिरी कार्यक्रम रविवार की शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक यहियागंज गुरुद्वारा में होगा. इस कार्यक्रम में बाहर से लोगों को कीर्तन भजन करने के लिए बुलाया गया है ताकि कार्यक्रम में कोई कसर न रह जाए. कोविड के बाद पहली बार प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. इसको लिए सभी लोगों में उत्सुकता है. सभी धर्म के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होगें. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ गुरमीत सिंह, गुलशन जौहर भी मौजूद रहें.
'पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किए जाएगा ऐप'