उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुरु तेग बहादुर की जयंती पर 24 की बजाए 28 नवंबर को रहेगी छुट्टी, शासनादेश जारी

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरु तेग बहादुर की जयंती पर घोषित सार्वजनिक अवकाश में संशोधन किया है. राज्य सरकार ने अब 24 नवंबर की जगह पर 28 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से शासनादेश जारी कर दिया गया है.

c
c

By

Published : Nov 23, 2022, 8:07 PM IST

लखनऊ . उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरु तेग बहादुर की जयंती पर घोषित सार्वजनिक अवकाश में संशोधन किया है. राज्य सरकार ने अब 24 नवंबर की जगह पर 28 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration) की तरफ से शासनादेश (Government Order) जारी कर दिया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar, Principal Secretary, General Administration Department) ने जारी आदेश में कहा है कि 24 नवंबर 2022 को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस (Guru Tegh Bahadur Martyr's Day) के अवसर पर कार्यकारी आदेशों के अंतर्गत अवकाश घोषित किया गया था.

इस संबंध में शासन में ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब यहियागंज (Historical Gurudwara Guru Tegh Bahadur Sahib Yahiyaganj) से प्राप्त प्रत्यावेदन के आधार पर शासन ने निर्णय लिया है कि अब गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर 24 नवंबर की जगह 28 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है. सभी सरकारी कार्यालयों के अलावा शासन स्तर पर सचिवालय स्तर पर 28 नवंबर को अवकाश रहेगा. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से प्रदेश के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, सभी जिलाधिकारी, प्रमुख सचिव विधानसभा प्रमुख सचिव विधान परिषद को शासनादेश भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव में महिला सीट पर BJP नहीं देगी नेताओं की पत्नियों को टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details