लखनऊः उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अंतर्जनपदीय असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के पास से 32 बोर की 7 पिस्टल और 9 मैगजीन बरामद की हैं. हथियार तस्कर का नाम मोहम्मद आसिफ है.
मध्य प्रदेश और बिहार से लाता था पिस्टल
तस्कर लखनऊ के नाका का रहने वाला है, जिसको लखनऊ के खाला बाजार इलाके से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है यह मध्य प्रदेश और बिहार से 15 से 20 हजार रुपये की पिस्टल खरीद कर लखनऊ में ऊंचे दामों पर बेचने का काम करता था. लखनऊ के मौलवीगंज का उमर और पांडेगंज निवासी एजाज दोनों के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देता था.