उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Sep 19, 2022, 7:11 PM IST

ETV Bharat / state

वीरेंद्र सहवाग बोले, बच्चों को स्कूल से ही प्रोफेशनल क्रिकेट के लिए तैयार किया जाए

लीजेंड लीग क्रिकेट मुकाबले में गुजरात लॉयन्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग लखनऊ पहुंच चुके हैं. इस मौके पर उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं?

etv bharat
बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग

लखनऊ :लीजेंड लीग क्रिकेट मुकाबले में गुजरात लॉयन्स के कप्तान और अपने जमाने के धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को कहा कि जिस तरह से प्रोफेशनल क्रिकेट लीग आयोजित हो रही है, उसमें स्कूल क्रिकेट को भी शामिल किया जाना चाहिए. इससे बहुत ही कम उम्र में बच्चों का क्रिकेट के प्रति रुझान बढ़ेगा और वह पेशेवर लीग के लिए तैयार हो सकेंगे.

दरअसल, क्रिकेट के दिग्गजों के मैदान पर वापसी के साथ, भारत के सबसे महान सलामी बल्लेबाजों में से एक सहवाग मौजूदा लीग में गुजरात जायंट्स के लिए रन बनाकर एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जीतना चाहते हैं. सहवाग ने सोमवार को गुजरात जायंट्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक शानदार शुरुआत थी. केविन ने शतक लगाया और हमारे गेंदबाजों ने भी अच्छा खेल दिखाया. क्रिकेट के मैदान पर वापसी के इस मौके के साथ मैं एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से प्रशंसकों का मनोरंजन करने की कोशिश करूंगा और मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम अच्छा खेलती रहेगी और ट्रॉफी जीतेगी.
कप्तान सहवाग के अलावा भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और गुजरात जायंट्स के कोच वेंकटेश प्रसाद के साथ-साथ टीम के अहम सदस्य पार्थिव पटेल और पहले मैच के हीरो रहे ओ ब्रायन भी मौजूद थे.

भविष्य की प्रतिभाओं के लिए एक बहुत जरूरी मंच प्रदान करने के महत्व पर जोर देते हुए पार्थिव ने कहा कि भारत में खेल अगले स्तर पर जा रहा है, क्योंकि बुनियादी ढांचा बढ़ रहा है. कंपनियां निवेश कर रही हैं और यह सुनिश्चित कर रही हैं कि सभी एथलीटों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच के साथ-साथ जरूरी प्रोत्साहन मिले.

यह भी पढ़ें- सपना चौधरी लखनऊ कोर्ट में हुईं हाजिर, गिरफ्तारी वारंट को कोर्ट ने किया रिकॉल

गुजरात जायंट्स सोमवार रात लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Lucknow Ekana Stadium ) में लीग के अपने दूसरे मैच में मणिपाल टाइगर्स से भिड़ेगा. इस दौरान गुजरात जायंट्स के कोच प्रसाद ने कहाकि मेरे लिए यह गुजरात जायंट्स के साथ जुड़ने का एक शानदार अवसर है. ये क्रिकेटर्स न सिर्फ लीजेंड्स हैं बल्कि इस खेल के दिग्गज भी हैं. हमारा मंत्र गुजरात जायंट्स को देखने और उसको फॉलो करने वाले दर्शकों का मनोरंजन करना और अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना है. उम्मीद है कि हम पहले मैच में मिली जीत की गति को आगे बढ़ाएंगे.

यह भी पढ़ें- आजमगढ़ में पैसा दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाला फरार, FIR दर्ज

बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मौजूदा संस्करण में दुनिया भर के कई महान क्रिकेट खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. गुजरात जायंट्स की टीम में टी-20 के बॉस क्रिस गेल, रिचर्ड लेवी, डेनियल विटोरी और ग्रीम स्वान जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हैं. ओ ब्रायन ने कहा कि मुझे हमेशा से भारत में क्रिकेट खेलना पसंद था. फैंस बेहद दीवाने हैं. मैं इससे पहले कभी लखनऊ नहीं आया इसलिए मैं मैदान पर जाने और खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं. हमारे पीछे महान फ्रेंचाइजी और टीम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details