लखनऊ :लीजेंड लीग क्रिकेट मुकाबले में गुजरात लॉयन्स के कप्तान और अपने जमाने के धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को कहा कि जिस तरह से प्रोफेशनल क्रिकेट लीग आयोजित हो रही है, उसमें स्कूल क्रिकेट को भी शामिल किया जाना चाहिए. इससे बहुत ही कम उम्र में बच्चों का क्रिकेट के प्रति रुझान बढ़ेगा और वह पेशेवर लीग के लिए तैयार हो सकेंगे.
दरअसल, क्रिकेट के दिग्गजों के मैदान पर वापसी के साथ, भारत के सबसे महान सलामी बल्लेबाजों में से एक सहवाग मौजूदा लीग में गुजरात जायंट्स के लिए रन बनाकर एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जीतना चाहते हैं. सहवाग ने सोमवार को गुजरात जायंट्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक शानदार शुरुआत थी. केविन ने शतक लगाया और हमारे गेंदबाजों ने भी अच्छा खेल दिखाया. क्रिकेट के मैदान पर वापसी के इस मौके के साथ मैं एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से प्रशंसकों का मनोरंजन करने की कोशिश करूंगा और मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम अच्छा खेलती रहेगी और ट्रॉफी जीतेगी.
कप्तान सहवाग के अलावा भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और गुजरात जायंट्स के कोच वेंकटेश प्रसाद के साथ-साथ टीम के अहम सदस्य पार्थिव पटेल और पहले मैच के हीरो रहे ओ ब्रायन भी मौजूद थे.
भविष्य की प्रतिभाओं के लिए एक बहुत जरूरी मंच प्रदान करने के महत्व पर जोर देते हुए पार्थिव ने कहा कि भारत में खेल अगले स्तर पर जा रहा है, क्योंकि बुनियादी ढांचा बढ़ रहा है. कंपनियां निवेश कर रही हैं और यह सुनिश्चित कर रही हैं कि सभी एथलीटों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच के साथ-साथ जरूरी प्रोत्साहन मिले.