उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लुलु मॉल ने बनाया एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, जलाए दीये - Lulu Mall in lucknow

राजधानी के लुलु मॉल में एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record in lulu mall) बनाकर दीपावली के जश्न को और बढ़ा दिया. मॉल ने यह घोषणा करते हुए उत्साह व्यक्त किया कि 'मोस्ट पीपल लाइटिंग आयल लैम्प्स इन ए रिले' नाम से हुई एक प्रतियोगिता में कम समय में दीये जलाने के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

a
a

By

Published : Nov 1, 2022, 9:29 PM IST

लखनऊ. राजधानी के लुलु मॉल में एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record in lulu mall) बनाकर दीपावली के जश्न को और बढ़ा दिया. मॉल ने यह घोषणा करते हुए उत्साह व्यक्त किया कि 'मोस्ट पीपल लाइटिंग आयल लैम्प्स इन ए रिले' नाम से हुई एक प्रतियोगिता में कम समय में दीये जलाने के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. मॉल के कर्मचारियों और रिटेल कर्मचारियों सहित 350 लोग मॉल के प्रांगण में आयोजित रिले में रिकॉर्ड तोड़ने और नया रिकॉर्ड बनाने के लिए दीया जलाने के लिए एकत्र हुए.

प्रयास करने से पहले, सभी प्रतिभागियों को बिना जलाए तेल के दीये दिए गए. सिग्नल की आवाज के बाद, पहले रिले सदस्य ने अपना तेल का दीया जलाया और अगली पंक्ति में पांच सेकंड के भीतर दूसरा तेल का दीया जलाया. प्रतिभागियों ने 20 सेकंड से कम समय में तेल के दीये जलाये.

लुलु मॉल ने बनाया एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड


लुलु लखनऊ के रीजनल डायरेक्टर जयकुमार गंगाधरन ने कहा कि हम लुलु माॅल में बड़ा लक्ष्य रखते हैं. हमारा नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किताब में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एक ऑफिसियल जज सहित दो अनुभवी टाइमकीपर, 0.01 सेकंड के लिए सटीक स्टॉपवॉच के साथ रिकॉर्ड को सत्यापित करने के लिए मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : सहकारी समिति में पकड़ा गया 5 लाख का घोटाला, सभापति ने प्रभारी सचिव पर मढ़े आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details