लखनऊ :उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को मदरसा परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित करने को पत्र लिखा है. मदरसा बोर्ड की रजिस्ट्रार डॉ. प्रियंका अवस्थी की ओर से जारी पत्र में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एसएसपी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिले के दो मदरसों के वरिष्ठ प्रधानाचार्यों की समिति जिसमें एक प्रधानाचार्य राज्य अनुदानित और एक ग्रामीण क्षेत्र को सदस्य के तौर पर समिति गठित करने को कहा है.
परीक्षा केंद्रों को दिशा निर्देश जारी :मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार जावेद ने बताया कि 'सभी परीक्षा केंद्रों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा केंद्र 5 से 10 किलोमीटर की परिधि में हों, परीक्षा केन्द्रों में बैठने के लिए फर्नीचर, दो परीक्षार्थियों के बीच 4 फिट की दूरी, छात्र-छात्राओं के लिए अलग शौचालय और साफ-सफाई के लिए पानी की आपूर्ति, परीक्षा केंद्र मुख्य मार्ग से जुड़ा हो, केंद्रों में स्थायी विद्युत व्यवस्था, वेबकास्टिंग के लिए अलग से अनिवार्य रूप से जनरेटर व इन्वर्टर, एक प्रबंधक के संचालित मदरसों के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केन्द्र उसी प्रबंधक के अधीन अन्य मदरसों में न करने, एक प्रबंधन के अधीन संचालित मदरसों के छात्र-छात्राओं के परीक्षा केंद्रों की अदला-बदली न हो, बालिका विद्यालय के रूप में मान्यता प्राप्त विद्यालयों में छात्रों का आवंटन न हो, परीक्षा केंद्र में प्रवेश द्वार, शिक्षण कक्ष, प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के स्ट्रांग रूम में वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी और हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन, परीक्षा केंद्रों में दो लोहे की डबल लॉक अलमारियों सहित स्ट्रांग रूम की उचित व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों में अग्निशमन संसाधन, जिन विद्यालयों और मदरसों के ऊपर से हाईटेंशन तार गया हो उन्हें परीक्षा केंद्र न बनाएं.'