लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम फरवरी 2023 (board exam 2023) में प्रस्तावित है. बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनने के लिए गाइडलाइन परिषद की ओर से जारी कर दिया गया है. इस बार बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों को बनाने से पहले सभी स्कूलों को बारीकी से जांचा जाएगा. बोर्ड ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश दिया है कि तय मानक के अनुसार ही स्कूलों का चयन कर उनको केंद्र बनाया जाए.जिन सेल फाइनेंस स्कूलों में प्रबंधक का विवाद हो उन्हें व एडेड स्कूलों में जहां प्रबंधक और प्रिंसिपल के बीच कोई विवाद चल रहा हो तो उसे सेंटर ना बनाया जाए.
22 अक्टूबर तक करना होगा आवेदन :बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि परीक्षा केंद्र के निर्धारण के लिए स्कूलों को स्थापना संबंधित भौतिक संसाधन युक्त सभी सुविधाओं एवं आधारभूत सूचनाओं को परिषद की वेबसाइट पर 22 अक्टूबर तक अपलोड करना होगा. इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गठित समिति द्वारा स्कूलों के मध्य दूरी संबंधित जिओ लोकेशन की सूचना विद्यालय के कैंपस से मोबाइल ऐप के माध्यम से अपलोड किए जाने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर निर्धारित की गई है. इसके बाद 18 नवंबर तक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किए गए आधारभूत सूचनाओं का भौतिक सत्यापन संबंधित सूचनाओं को जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के माध्यम से कराया जाएगा. इसके बाद 25 नवंबर को विद्यालय के सभी रिपोर्ट जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी के आख्या के बाद परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. इसके बाद 8 दिसंबर को परिषद की वेबसाइट पर सभी सूचनाओं की जांच करने के बाद परीक्षा केंद्रों की सूची प्रशिक्षण के लिए जारी कर दी जाएगी. परीक्षा सूची जारी होने के बाद 14 दिसंबर तक प्रधानाचार्य अभिभावक छात्र इस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, इसके लिए बोर्ड की ओर से ईमेल आईडी boardexam2023.(district name)@gmail.com पर भेजना होगा. इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक सभी आपत्तियों को 20 दिसंबर तक निस्तारित कर परीक्षा केंद्रों की आधिकारिक सूची जारी कर देंगे, इसके बाद भी अगर केंद्रों के निर्धारण में कोई गलती होती है तो 31 दिसंबर तक सूचना के आधार पर जिला विद्यालय निरीक्षक की समिति उसे दूर कर बोर्ड को सूचित कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में निपुण योजना का ट्रायल फेल, परीक्षा का दूसरा चरण रद्द