उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में टैक्सी का इंतजार कर रहे चाचा-भतीजे को बेकाबू डाले ने कुचला, दोनों की मौत - लखनऊ में सड़क दुर्घटना

लखनऊ में हुए सड़क हादसे में गुडंबा में टैक्सी का इंतजार कर रहे भतीजे व चाचा को डाले ने रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने डाला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश में लग गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 5, 2023, 7:47 AM IST

लखनऊ : गुडम्बा थाना क्षेत्र लखनऊ में हुए सड़क हादसें में चाचा-भतीजे की मौत हो गई. दोनों लोग देर रात टैक्सी का इन्तेजार कर रहे थे. इसी दौरान बेकाबू डाले ने दोनों को रौंद दिया. जिसमें भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई थी. घायल चाचा को स्थानीय लोगों ने आननफानन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान चाचा की भी मौत हो गई. हादसे के बाद चालक डाले को लेकर भाग निकला था.


पुलिस के अनुसार मूलरूप से तंबौर सीतापुर के रहने वाले रामपाल गुडंबा स्थित बसहा चेतनपुरवा में किराए परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं. उनकी पत्नी रामदेवी ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं. सोमवार देर रात रामपाल ने अपने बड़े भाई बिंद्रा व बेटे मोहित से रामदेवी का आधार कार्ड मंगवाया था. बिंद्रा व मोहित आधार कार्ड लेकर घर से निकले थे. वह इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पास खड़े होकर टेंपो का इंतजार कर रहे थे. तभी कुर्सी रोड की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार डाला दोनों को कुचलता हुआ निकल गया. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. साथ ही घायलों की मदद को दौड़े, लेकिन भतीजे मोहित की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बिंद्रा (चाचा) को पास में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बिंद्रा की भी मौत हो गई.


थाना प्रभारी नीतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार देर रात डाले ने चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी थी. जिसमें भतीजे मोहित की मौके पर ही मौत हो गई थी और चाचा बिंद्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों की शिकायत पर डाला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के छूटे हुए परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आज से

ABOUT THE AUTHOR

...view details