पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल चोर - शातिर चोर गिरफ्तार
राजधानी में गुडम्बा पुलिस ने चोर को पकड़ा है. यह लोगों के मोबाइल फोन चोरी कर शहर में बेच देता था. आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया.
![पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल चोर मोबाइल चोर गिरफ्तार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10304622-703-10304622-1611076016582.jpg)
लखनऊ :कमिश्नरेट की गुडम्बा पुलिस ने एक चोर को पकड़ा है, जो पलक झपकते ही लोगों के मोबाइल फोन चोरी कर गायब हो जाता था. आरोपी शहर में घूम-घूमकर चोरी के मोबाइल फोन बेच दिया करता था.
गुडम्बा इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने बताया कि मोबाइल चोर के बारे में गुडम्बा पुलिस को सूचना मिली थी. आरोपी बसेड़ा मोड़ पर खड़ा होकर चोरी के मोबाइल फोन बेच रहा था. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया. युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक चोरी का मोबाइल फोन मिला. पकड़े गए शातिर चोर ने अपना नाम तुफैल अहमद निवासी महानगर बताया है. पकड़ा गए चोर के खिलाफ थाना गुडम्बा में पूर्व से ही मुकदमे दर्ज हैं.