लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों की बैठक बुलाई. इसमें प्रदेश के आला अधिकारियों को भी शामिल होना था. वहीं मुख्यमंत्री का साफ निर्देश था कि देर से पहुंचने वाले अधिकारियों को बैठक में नहीं आने दिया जाए.
देर से आए प्रमुख सचिव, सीएम योगी ने मीटिंग में आने से किया मना - meeting with cm yogi
प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों की बैठक बुलाई. इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश भर के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान पहुंचे. वहीं प्रमुख सिंचाई सचिव टी. वेंकटेश और प्रमुख सचिव रेणुका कुमार को देर से आने की वजह से अंदर नहीं जाने दिया गया.
प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने बुलाई थी बैठक.
प्रमुख सचिव, सिंचाई टी. वेंकटेश और प्रमुख सचिव रेणुका कुमार को देर से आने की वजह से बैठक में नहीं जाने दिया गया. ऑडिटोरियम के बाहर खड़ी सिक्योरिटी ने उन्हें अंदर जाने से साफ मना कर दिया. हालांकि इन अधिकारियों का कहना है कि विकास परियोजनाओं को लेकर होने वाली बैठक में उन्हें शामिल होना है.
Last Updated : Jun 12, 2019, 3:46 PM IST