लखनऊ: राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सरकारी विभागों के भवनों पर आगामी एक वर्ष के दौरान वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. भूजल सप्ताह के समापन अवसर पर सीएम योगी ने मंगलवार को गिरते भूजल स्तर को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि भूजल बहुमूल्य एवं प्राकृतिक संसाधन है. जब हम दुनिया के परिपेक्ष में भूजल की बात करते हैं तो यूपी इस दृष्टि से अत्यंत समृद्धशाली एवं सौभाग्यशाली भी है. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में भूगर्भ जल है और सरफेस वाटर की भी हमारे पास कमी नहीं है. लेकिन प्रकृति प्रदत्त इस अनमोल उपहार को किस रूप में उपयोग करना है, इसे समझना होगा. अगर हम इसका उपयोग कर रहे हैं तो इसके संरक्षण की भी चिंता हमें ही करना होगा.
20 सेमी प्रति वर्ष भूजल स्तर तक गिरावट
राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भूजल की स्थिति भयावह दिख रही है. पिछले तीन-चार दशकों के दौरान अत्यधिक मात्रा में भूजल दोहन के कारण प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में व्यापक विषमता देखने को मिली है. अगर हम प्रदेश में देखें तो 287 विकासखंड में भू-जल 20 सेंटीमीटर तक की गिरावट प्रति वर्ष देखने को मिली है. यूपी के 77 विकासखंडों में आधा से एक मीटर तक भूजल में गिरावट प्रतिवर्ष देखने को मिली है. अगर हम भू-गर्भ जल विभाग के अध्ययन के नए आंकड़े देखें तो वो और भी चिंताजनक दिखाई देते हैं. राज्य के 82 विकास खंड अति दोहित की श्रेणी में हैं. 45 विकास खंड क्रिटिकल और 151 विकासखंड ऐसे हैं जो सेमी क्रिटिकल की श्रेणी में वर्गीकृत किए गए हैं. साथ ही अतिदोहित विकास खंडों में भू-जल रिचार्ज की तुलना में 100 प्रतिशत से अधिक भू-जल दोहन किया जा रहा है.