उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः स्वच्छ भारत मिशन की सच्चाई, आज भी कोसों दूर है विकास से यह गांव - mohanlalganj development block

राजधानी लखनऊ में मोहनलालगंज विकासखंड के गांव मरूई में विकास की कल्पना कोसों दूर हैं. जब ईटीवी भारत ने गांव की स्थिति का जायजा लिया तो ग्रामीणों ने कहा कि यहां बीस सालों से विकास कार्य नहीं हुआ है.

मरूई गांव में नहीं हुआ है विकास कार्य.

By

Published : Oct 5, 2019, 6:49 AM IST

लखनऊः केंद्र सरकार की चलाई जा रही स्वच्छ भारत मिशन गांव तक पहुंचते-पहुंचते अपना दम तोड़ रही है. कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है मोहनलालगंज विकासखंड के मरूई गांव में. यहां कच्ची सड़कें हैं, विकास कार्य ठप पड़े हैं और जिम्मेदार खामोश हैं. गांव के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले बीस सालों से गांव की सूरत नहीं बदली है.

स्वच्छ भारत मिशन की ग्राउंड रिपोर्ट.

बीस सालों से नहीं बदली गांव की तस्वीर
राजधानी लखनऊ के कई ऐसे गांव हैं, जहां तक स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ कागजों में ही पहुंच पाया है. ईटीवी भारत ने जब राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले मरूई गांव के लोगों से सूरते हाल जानना चाहा तो उनका कहना था कि पिछले बीस-पच्चीस सालों से गांव की सूरत में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं.

पढ़ें-लखीमपुर खीरी: कटान में तबाह हो गए गांव, 4 साल से सड़क पर है आशियाना

कीचड़ युक्त कच्ची सड़कों से हो रहा आवागमन
लोगों का कहना है कि गांव में सड़क तक नहीं है. बारिश के मौसम में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि गांव में कोई भी जनप्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी नहीं आता है. गांव की समस्याओं को लेकर कई बार तहसील दिवस पर भी शिकायत की गई लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया है. वहीं ग्राम प्रधान पर भी आरोप लगाते हुए लोगों ने कहा कि ग्राम प्रधान ने भी समस्याओं को अनदेखा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details