लखनऊः देश भर में सुरक्षा व्यवस्था गंभीर मुद्दा है. तहजीब के इस शहर लखनऊ में 75 जिलों के कार्यालय, मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों के कार्यालय मौजूद हैं. नवाबों की नगरी कहा जाने वाला यह शहर पहले से ही मशहूर माना गया है फिर चाहे वह नवाबों के राज में हो या फिर लोकतंत्र में किसी सत्ताधारी पार्टी की सरकार को लेकर हो.
शहर की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह और एसएसपी कलानिधि नैथानी कई अहम कदम उठा रहे हैं और कई तरह के ऑपरेशन भी कर रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि पुलिस प्रशासन की तरफ से उठाए गए इस कदम में रात की सुरक्षा व्यवस्था कितनी सही साबित होती है.
ईटीवी भारत के संवाददाता ने किया मिडनाइट सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
मिडनाइट सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता ने रात में कई ऐसी जगहों को चिन्हित किया जो राजधानी में अहम मानी जाती है. शहर के मशहूर गिने-चुने स्थानों का नाम हर किसी के जुबां पर जरूर होता है. हमारे संवाददाता ने रात की सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए उन्हीं जगहों का जायजा लिया.