उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वरमाला की स्टेज पर सो गया कुंभकरण दूल्हा, उठाते रहे लोग - शादी का फनी वीडियो

शादियों में समय-समय पर ऐसी कोई न कोई रस्म होती रहती है, जिससे दूल्हा और दुल्हन थक जाते हैं. ऐसी ही थके हुए दूल्हे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही. इसमें वह वरमाला की स्टेज पर दुल्हन के कंधे पर सर रखकर सोया हुआ दिखाई दे रहा है.

कुंभकरण दूल्हा.
कुंभकरण दूल्हा.

By

Published : Jul 16, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 2:05 PM IST

हैदराबादः भारत की शादियां बड़ी ही मजेदार होती हैं. लोग यहां शादियों को खूब एन्जॉय करते हैं. हालांकि शादी का केंद्र रहने वाले दूल्हा और दुल्हन इस पूरी प्रक्रिया में थोड़े थक जाते हैं. क्योंकि उन्हें कई रस्मों में हिस्सा लेना होता है. ऐसे ही एक थके हुए दूल्हे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपने वरमाला के स्टेज पर सो जाता है.

वायरल वीडियो में दूल्हा जमाल के स्टेज की कुर्सी पर बैठ-बैठ सो जाता है. वहां मौजूद लोग उसे जगाने में लग जाते हैं. लोगों के जगाने के बाद भी दूल्हें की नींद नहीं खुलती है और वह कुंभकरण की तरह गहरी नींद सोता रहता है. मासूम दुल्हन शांत उसके साथ बैठी हुई, यह सब देखती रह जाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग दूल्हे के नींद की वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ लोग वीडियो देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. कुछ लोगों को दुल्हन के लिए दुख हो रहा है.

वायरल वीडियो.

इसे भी पढ़ें- वरमाला के बाद दुल्हन का हाथ थामे खड़ा था दूल्हा, मां ने बेटे को चप्पलों से सूता

इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी के खूब वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसा समझा जा रहा है कि कोरोना काल में मेहमानों की संख्या सीमित हो जाने के बाद से लोग ऑनलाइन शादियों के मजे ले रहे हैं. इसी कारण पुराने वीडियो में अब वायरल हो रहे हैं.

Last Updated : Jul 16, 2021, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details