हैदराबादः भारत की शादियां बड़ी ही मजेदार होती हैं. लोग यहां शादियों को खूब एन्जॉय करते हैं. हालांकि शादी का केंद्र रहने वाले दूल्हा और दुल्हन इस पूरी प्रक्रिया में थोड़े थक जाते हैं. क्योंकि उन्हें कई रस्मों में हिस्सा लेना होता है. ऐसे ही एक थके हुए दूल्हे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपने वरमाला के स्टेज पर सो जाता है.
वायरल वीडियो में दूल्हा जमाल के स्टेज की कुर्सी पर बैठ-बैठ सो जाता है. वहां मौजूद लोग उसे जगाने में लग जाते हैं. लोगों के जगाने के बाद भी दूल्हें की नींद नहीं खुलती है और वह कुंभकरण की तरह गहरी नींद सोता रहता है. मासूम दुल्हन शांत उसके साथ बैठी हुई, यह सब देखती रह जाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग दूल्हे के नींद की वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ लोग वीडियो देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. कुछ लोगों को दुल्हन के लिए दुख हो रहा है.