लखनऊ: प्रदेश में महिलाओं पर दहेज को लेकर हिंसा के सैकड़ों मामले सामने आते हैं. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई भी की जाती है. बावजूद इसके दहेज लोभी लड़की व उसके परिवार का उत्पीड़न करने में गुरेज नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी के कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है. आरोप है कि बरीक्षा की रस्म होने के बाद लड़का पक्ष ने दहेज की डिमांड करनी शुरू कर दी. लड़की पक्ष का कहना है लड़के वालों ने सोने की चेन व अंगूठी की पहले डिमांड की. सभी बात मानने के बाद लड़के ने बुलेट की मांग रखी. शोरूम से बुलेट की फोटो भेजने पर लड़के ने महंगी वाली बुलेट की डिमांड रखी. आरोप है कि मजबूरी बताने के बावजूद लड़के वालों ने शादी करने से मना कर दिया. लड़की पक्ष ने इसकी शिकायत कृष्णा नगर थाने में दर्ज कराई है.
लखनऊ : दहेज में नहीं मिली महंगी बुलेट तो दूल्हे ने तोड़ दी शादी, दर्ज हुआ मुकदमा
राजधानी के कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र में दहेज का मामला सामने आया है. आरोप है कि बरीक्षा की रस्म होने के बाद वर पक्ष ने दहेज की डिमांड करना शुरू कर दिया. लड़की पक्ष का आरोप है कि लड़के वालों ने सोने की चेन व अंगूठी की पहले डिमांड की. सभी बात मानने के बाद लड़के ने महंगी बुलेट की मांग रख दी. साथ ही मांग पूरी न कर पाने के कारण लड़के वालों ने शादी से मना कर दिया.
राजधानी के आलमबाग स्थित पूरन नगर में राजेंद्र कुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं. राजेंद्र की आलमबाग क्षेत्र में जलपान की दुकान है. राजेंद्र गुप्ता ने कृष्णानगर कोतवाली में दहेज न देने पर शादी तोड़ने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि सरोजनी नगर क्षेत्र के जिंदल खेड़ा में रहने वाले राम शंकर गुप्ता के पुत्र शिवा गुप्ता से अपनी छोटी बेटी की शादी जुलाई में तय की थी. शादी तय होने के समय पर राम शंकर गुप्ता की पत्नी सीता गुप्ता, बेटा अमन गुप्ता, साला मुकेश गुप्ता व उनकी पत्नी के साथ-साथ साढू सोनम गुप्ता व उनकी पत्नी मौजूद थीं. उन्होंने बताया 12 लाख में शादी तय की गई थी. लेनदेन तय होने के बाद 26 जून को एक मंदिर में दिखाई की रस्म हुई थी, जिस पर 20 हजार खर्च हुआ था.
इसके बाद 5 जुलाई को बरीक्षा रस्म पूरी करने की बात हुई. आरोप है कि लड़के वालों ने बरीक्षा से पहले पांच लाख घर पर देने और 1 लाख 10 हजार बरीक्षा में देने को कहा था. 5 जुलाई को बरीक्षा की रस्म होने के बाद लड़के वालों ने मोटरसाइकिल की मांग की. राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि बुलेट बुक कराने के लिए जब शोरूम पहुंचा तो लड़के वालों को फोटो भेजकर कलर पसंद करने की बात कही. इसके बाद लड़के वालों ने महंगी वाली बुलेट की मांग रख दी. न देने की मजबूरी बताने पर लड़के वालों ने शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद कृष्णा नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गयी है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.