उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जयमाल के वक्त जब आ धमकी दूल्हे की प्रेमिका, फिर क्या हुआ? - जयमाल के समय दूल्हे की प्रेमिका

राजधानी लखनऊ में एक शादी समारोह के दौरान उस समय हड़कम्प मच गया जब अचानक दूल्हे की प्रेमिका वहां आ धमकी. इसके बाद शादी में पहुंची दूल्हे की प्रेमिकी ने जब कोर्ट मैरिज के पेपर दिखाए तो सबके होश उड़ गए.

बारात
बारात

By

Published : Dec 7, 2020, 11:02 PM IST

लखनऊः राजधानी काकोरी इलाके में एक शादी समारोह के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. बताया जा रहा है कि, उन्नाव से बारात लेकर दूल्हा दुल्हन के दरवाजे पहुंचा था. जयमाल की तैयारी हो रही थी तभी दूल्हे की प्रेमिका वहां आ धमकी. प्रेमिका ने दुल्हन को दूल्हे के साथ अपने कोर्ट मैरिज का कागज दिखाए और उसकी सारी करतूत बताई. इस पर दुल्हन भड़क गई और उसने दूल्हे से शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद दुल्हन ने बारात को लौटा दिया.

पंचायत के बाद लौटे बाराती

इस बात को लेकर देर रात तक काफी पंचायत हुई. वहीं पंचायत में यह फैसला हुआ की दूल्हा पक्ष लड़की की तरफ से हुए खर्च की रकम को लौटाएगा. इसके बाद प्रेमिका के साथ बाराती लौट गए.

राजधानी लखनऊ के काकोरी में उन्नाव के औरास से एक बारात रविवार को आई थी. बराती बैंड बाजे की धुन पर नाच रहे थे और इधर जयमाल की तैयारी हो रही थी. उसी समय दूल्हे की प्रेमिका जयमाल के अवसर पर आ धमकी. उसने अपनी व्यथा दुल्हन को बताई. दुल्हन ने प्रेमिका की बात सुनकर शादी से मना कर दिया, इसके बाद मजबूर होकर दूल्हा बारात लेकर प्रेमिका के साथ लौट गया.

दूल्हा कर चुका था प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज
जयमाल के समय प्रेमिका के पहुंचने पर एक तरफ दुल्हन ने शादी से मना कर दिया तो वहीं उसने दुल्हन के परिजनों को कोर्ट मैरिज का कागज भी दिखाया. इस दौरान दूल्हे की पूरी करतूत को सुनकर होने वाली दुल्हन को गुस्सा आ गया. इसके बाद बाराती भी प्रेमिका के पक्ष में बोलने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details