लखनऊ: यूपी बोर्ड की तरफ से 18 जून को जारी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट नतीजों को लेकर यदि आपकी कोई शिकायत हैं, तो आज से दर्ज करा सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से बोर्ड के मुख्यालय के साथ ही सभी पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में ग्रीवेंस सेल स्थापित कर दी गई है. यह सेल बुधवार (22 जून) से काम करना शुरू करेगी.
यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि मेरठ, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालयों में परीक्षार्थी ऑनलाइन या कार्यालय में कार्यदिवस में उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेज सकते हैं. इसके अलावा यूपी बोर्ड मुख्यालय में बनाए गए शिकायत प्रकोष्ठ में प्रत्यक्ष या रजिस्टर्ड से शिकायत भेजी जा सकती है.
बता दें कि 18 जून को यूपी बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे जारी किए गए थे. 25,20,634 परीक्षार्थियों में से 2,79,102 (12.56 प्रतिशत) परीक्षार्थी एक विषय में फेल हो गए हैं. यूपी बोर्ड के नियम अनुसार हाईस्कूल के छह में से पांच विषय में पास होने पर छात्र को पास मान लिया जाता है. ऐसे में एक विषय में फेल छात्र अपनी मार्कशीट सुधारने के लिए अंक सुधार या इम्प्रूवमेंट परीक्षा दे सकते हैं.
माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से स्क्रूटनी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकान्त शुक्ल के अनुसार, 500 रुपये प्रति प्रश्नपत्र की दर से (लिखित व प्रयोगात्मक खंड के लिए अलग-अलग) शुल्क निर्धारित है.
इसे भी पढ़े-3 लाख छात्र हाईस्कूल में नहीं हो पाए पास, परेशान नहीं हों आगे यह हैं विकल्प