लखनऊ : सब्जियों की बढ़ती महंगाई (rising prices of vegetables) ने आम जनता की जेब ढीली कर रखी है. सब्जियों की बढ़ती कीमतें मुश्किलें बढ़ाती जा रही हैं. वहीं प्याज (Onion) ने भी अब रुलाने का मन बना लिया है. पिछले कई महीनों से प्याज के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही थी, लेकिन हफ्ते भर में ही दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. यह आम आदमी की चिंता बढ़ा रहा है.
महंगाई के चलते आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां गायब हैं. आलम यह है कि रोजाना की जरूरत के सामानों के साथ सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं. सब्जियों की कीमत में हुई बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. व्यापरियों का कहना है कि ज्यादा बारिश होने के कारण सब्जियों की फसलें बर्बाद हुई (vegetable crops destroyed) हैं. इसलिए सब्जियों के दामों में गिरावट (Vegetable prices fall) नहीं आ रही है.