लखनऊ. प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश ने फसलों (crops) को काफी नुकसान पहुंचाया. इससे खरीफ की फसलों के अलावा सब्जियों की खेती को भी काफी नुकसान पहुंचा. यही कारण है कि सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इससे आम आदमी की थाली में हरी सब्जियों की मात्रा कम हो गई है.
गौरतलब है कि महंगाई बढ़ने से आम आदमी का बजट गड़बड़ाया हुआ है. इसके इतर कुदरती मार किसानों के साथ आम आदमी पर पड़ रही है. बेमौसम बारिश (unseasonal rain) की वजह से सबसे ज्यादा कुप्रभाव खेती-किसानी (Farming) पर पड़ा है. बारिश की वजह से खेतों में तैयार खड़ी धान की फसल के अलावा अन्य खरीफ फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा हरी सब्जियों के उत्पादन पर असर पड़ा है. पैदावार कम होने से थोक मंडियों और हाट बाजारों में हरी सब्जियों की आवक कम हो गई है. यही कारण है कि बारिश की चपेट में आने से बची-खुची सब्जियों बाजार में पहुंच रही है. इससे दाम आसमान छू रहे हैं. इसकी वजह से आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां नदारद हैं.