उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुफ्त में होगा पंजीकरण, हर घर को मिलेगा ग्रीन गैस कनेक्शन

लखनऊ में ग्रीन गैस कनेक्शन को बढ़ावा देने के लिए निशुल्क पंजीकरण की योजना चलाई जा रही है. जन कल्याण महासमिति की ओर से इस संबन्ध में लोगों को जानकारी दी जा रही है.

etv bharat
जन कल्याण महासमिति लोगों को दे रही जानकारी.

By

Published : Nov 16, 2020, 3:09 PM IST

लखनऊ : राजधानी के गोमती नगर के लोगों के लिए ग्रीन गैस कनेक्शन की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है. इसके लिए गोमती नगर जन कल्याण महासमिति की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है. खास बात यह है कि ग्रीन गैस कनेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है.

जन कल्याण महासमिति के महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में ग्रीन गैस लिमिटेड ने गोमतीनगर के प्रत्येक घर में निशुल्क पंजीकरण मात्र तीन माह के लिए के गैस कनेक्शन देने की घोषणा की गयी थी. महासमिति की ओर से इस संबन्ध में लोगों को जानकारी दी जा रही है.

पंजीकरण के लिए कार्यपालिका सलाहकार समिति सदस्य, वार्ड खण्ड प्रभारी, उप खण्ड समितियों के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष तथा गोमती नगर के निवासियों को सूचना और फॉर्म भेजे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि गैस कनेक्शन के पंजीकरण के लिए फार्म महासचिव, सचिव, खण्ड प्रभारी से लेकर महासमिति की तरफ से उपलब्ध कराई गई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

एलपीजी की अपेक्षा सुरक्षित और सुविधाजनक

ग्रीन गैस लिमिटेड दो महारत्न कम्पनियों गेल इंडिया लिमिटेड और इंडियन ऑयल का संयुक्त उपक्रम है. ग्रीन गैस लिमिटेड का कार्य लखनऊ, आगरा, उन्नाव, फैजाबाद और सुल्तानपुर में सिटी गैस प्रोजेक्ट वाहनों के लिए सीएनजी और घरों (खाना बनाने) के लिए पीएनजी गैस सुविधा के वितरण कार्य के लिए भारत सरकार के एमोपीएनजी (पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय) और पीएनजीआरबी (पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड) को अधिकृत किया गया है. पीएनजी, एलपीजी की अपेक्षा बहुत ही सुरक्षित और सुविधाजनक गैस होती है.

न बुकिंग कराने की चिंता, न घटतौली का डर

पीएनजी हवा से हल्की गैस होती है. किसी भी प्रकार के लीकेज की स्थिति में यह आपके घर में नहीं रुकती. जहां से भी बाहर निकलने का रास्ता मिलता है यह हवा में उड़ जाती है. वहीं एलपीजी हवा से भारी होती है और वह आपके घर के फर्श पर इकट्ठी हो जाती है. जिसे बाहर निकालने में बहुत समय लगता है. पीएनजी पाइप लाईन के माध्यम से सप्लाई होती है, जिसके कारण इसमें किसी प्रकार की घटतौली का कोई डर नहीं होता, न ही गैस बुकिंग कराने की कोई चिंता और न ही उसके आने का इंतजार करने की कोई जरूरत होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details