उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः उन्नाव रेप पीड़िता को ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केजीएमयू में उन्नाव पीड़िता को ले जाने की तैयारियां तेज हो गई है. इस बीच ट्रामा सेंटर में केजीएमयू के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद हैं.

उन्नाव रेप पीड़िता को ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार.

By

Published : Aug 5, 2019, 7:16 PM IST

लखनऊः उन्नाव रेप पीड़िता व उसके वकील को केजीएमयू से दिल्ली भेजने के लिए एअरलिफ्ट के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. एंबुलेंस की सुविधा के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. जिला प्रशासन की ओर से पुलिस को निर्देश जारी करते हुए 5:00 बजे का अलार्म दिया जाएगा और 5:00 बजे से लखनऊ पुलिस अलर्ट मोड में आ जाएगी.

केजीएमयू में एंबुलेंस निकलने के बाद 1090 चौराहा होते हुए शहीद पथ के रास्ते एयरपोर्ट पहुंचेगी. एंबुलेंस की सुविधा के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. हालांकि केजीएमयू से एयरपोर्ट जाने के लिए निर्धारित रूट पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है.

उन्नाव रेप पीड़िता को ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार.

अनुमान लगाया जा रहा है कि एंबुलेंस 40 की स्पीड से अधिक नहीं चलेगी क्योंकि इससे तेज रफ्तार चलने से गाड़ी में झटका लगेगा और जिससे पीड़िता को दिक्कत हो सकती है. क्योंकि यह तय किया गया है की एंबुलेंस की रफ्तार ज्यादा नहीं रहेगी.

  • दिल्ली एम्स के लिए उन्नाव रेप पीड़िता को पहले एयरलिफ्ट किया जाएगा.
  • एयरलिफ्ट से अधिवक्ता जाएंगे यह तय नहीं है.
  • मरीज के साथ एयर एंबुलेंस से परिवार का एक ही सदस्य जाएगा.
  • डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया की फॉर्मेलिटी पूरी की जा चुकी है.
  • तकरीबन 6:00 बजे एंबुलेंस एयर पोर्ट के लिए रवाना की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details