लखनऊ:कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपराधों में भारी गिरावट रिकॉर्ड की गई है. राजधानी की बात करें तो वर्ष 2019 के मार्च-अप्रैल महीने की अपेक्षा वर्ष 2020 के मार्च-अप्रैल महीने में अपराध के आंकड़ों में भारी गिरावट आई है. वर्ष 2020 में मई-अप्रैल महीने में हत्या के तीन, लूट के एक, डकैती के शून्य, बलात्कार के तीन व पास्को एक्ट के तीन मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले वर्ष 2019 के मुकाबले काफी कम हैं.
2019 में मार्च व अप्रैल महीने में चार लूट की घटनाएं दर्ज की गई थीं, जबकि वर्ष 2020 में इन दो महीने में सिर्फ एक लूट की घटना दर्ज की गई है. हत्या की बात करें तो वर्ष 2019 के दो महीनों में 11 हत्या के मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2020 में सिर्फ तीन हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा कमी पास्को एक्ट के तहत दर्ज किए गए मामलों में आई है. वर्ष 2019 में 18 पास्को एक्ट के मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2020 के इन दो महीनों में सिर्फ तीन पास्को एक्ट के मामले दर्ज किए गए हैं.