लखनऊ : पैसों के लिए लोग अपनों का ही खून बहा रहे हैं. लखनऊ कमिश्नरेट (Lucknow Commissionerate) के दक्षिणी जोन में ऐसी दूसरी घटना सामने आई है. संपत्ति विवाद बीते दिनों भाई की हत्या का मामला दर्ज किया गया था. वहीं बीती रात निगोहां थाना क्षेत्र में ही एक पोते ने अपनी दादी को कुल्हाड़ी से काट डाला (cut grandmother with an ax). इसके अलावा बीच बचाव में अपने पिता को भी लहूलुहान कर दिया. घटना रविवार देर रात लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के करनपुर गांव की है.
लखनऊ में पोते ने दादी को कुल्हाड़ी से काट डाला, पिता को किया लहूलुहान, पुलिस कर रही तलाश - कुल्हाड़ी से काट डाला
लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में एक हफ्ते के भीतर दूसरा मामला संपत्ति विवाद में हत्या का सामने आया है. इस बार एक नशेड़ी युवक ने कुल्हाड़ी मार कर अपनी दादी की हत्या कर दी और पिता को लहूलुहान कर दिया. घटना को अंजाम देकर युवक पत्नी और बच्चों के साथ फरार हो गया है.
निगोहां थाना पुलिस (Nigohan Thana Police) के अनुसार अनीश कुमार अपने पिता सुरेश से पैसों की मांग को लेकर झगड़ा कर रहा था. इस दौरान उसने आवेश में आकर अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. अनीश के हमले से उसके पिता सुरेश के हाथ में चोट लग गई. इसी दौरान पास में बैठी अनीश की दादी शीतला देवी बीच-बचाव करने आ गई तो उसने दादी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. कुल्हाड़ी के हमले से दादी की मौत हो गई. घटना के बाद अनीश पत्नी और दो बच्चों के साथ फरार हो गया. अनीश नशे का आदी है और वह ज्यादातर समय अपनी ससुराल में ही रहता है. रविवार को वह घर आया था, उसने अपनी मां के हाथों से बना खाना खाया फिर अपने पिता से शराब पीने के लिए सौ रुपये मांगे. पिता के पैसे देने से इनकार करने पर विवाद हो गया था.
वहीं ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने आरोपी अनीश के पिता सुरेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शीतला देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक अनीश पहले शराब तस्करी और रेप के मामले में जेल जा चुका है. एसीपी मोहनलालगंज के मुताबिक आरोपी अनीश अपने पिता से पैसे मांग रहा था. मना करने पर उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस दौरान बचाव में आई दादी को कुल्हाड़ी मार दी. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. आरोपी पत्नी और बच्चे सहित फरार हो गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है. घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें : बहन को गला दबाकर मार डाला, कमरे में ही कर दिया दफन, पुलिस ने बताई यह वजह