लखनऊः शहर में कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. शहर में 'एक ही नारा-एक ही नाम', 'जय श्री राम-जय श्री राम' का नारा लगाते हुए भगवान राम की शोभायात्रा को संपन्न हुई.
लखनऊ में निकली भव्य विजयादशमी शोभायात्रा. शोभायात्रा के लिए अयोध्या से रथ तैयार होकर आया था. रथ में राम दरबार बना हुआ था, जिसमें विधिवत पूजा करने के बाद रथ को रवाना किया गया. राजधानी में पहली बार इस तरह की शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया. शोभायात्रा की भव्यता को देखने के लिए लोग जगह-जगह खडे़ हुए थे.
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की इस शोभायात्रा में हिंदुत्ववादी संगठन के तमाम लोगों ने हिस्सा लिया. भगवान श्री राम के जय-जयकार के साथ राम मंदिर निर्माण के नारे भी लगे. शोभायात्रा के दौरान 'एक ही नारा-एक ही नाम', 'जय श्री राम-जय श्री राम' का नारा लगातार लगता रहा.
पढ़ेंः-लखनऊ: अजय कुमार लल्लू बने कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष
कड़ी सुरक्षा के बीच शोभायात्रा गोमती नगर के समतामूलक चौराहा से शुरू होकर अंबेडकर चौराहा, सीएमएस चौराहा, दयाल चौराहा, शहीद मनोज पांडे चौराहा, पत्रकारपुरम चौराहा, शहीद चंद्रशेखर आजाद चौराहा, हनीमैन चौराहा, कठौता चौराहा, स्वामी विवेकानंद चौराहा आदि 34 प्रमुख स्थानों से होते हुए पुनः गोमती नगर के समतामूलक चौराहे पर समाप्त हुई.
भगवान राम की शोभायात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र से रथ यात्रा को पूरी जिम्मेदारी के साथ निकाल रहे हैं. समतामूलक चौराहा से शोभायात्रा शुरू होकर यहीं पर समाप्त होगी.
-सोनम कुमार, एएसपी