उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेना दिवस पर पहली बार लखनऊ में होगी भव्य सैन्य परेड, आजादी के बाद दूसरी बार दिल्ली से बाहर होगा आयोजन - भारतीय सेना

लखनऊ पहली बार जनवरी 2024 में भव्य आर्मी डे परेड (Grand military parade in Lucknow) की मेजबानी करेगा. 15 जनवरी को लखनऊ छावनी स्थित 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में 76वीं सेना दिवस परेड का आयोजन होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 6:31 PM IST

लखनऊ : अगले माह लखनऊ में भव्य आर्मी डे परेड का आयोजन होगा. पहली बार लखनऊ शहर सेना दिवस की मेजबानी करेगा. भारतीय सेना की मध्य कमान जिसे सूर्या कमान के नाम से भी जाना जाता है, में 15 जनवरी को लखनऊ छावनी स्थित 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में 76वीं सेना दिवस परेड का आयोजन होगा. आजादी के बाद यह दूसरी बार है जब सेना दिवस दिल्ली के बाहर आयोजित किया जा रहा है.



मार्चिंग टुकड़ियां परेड में लेंगी भाग : मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि 'भारतीय सेना की रेजिमेंटों से हमारे वीर सैनिकों की मार्चिंग टुकड़ियां परेड में भाग लेंगी. इनमें गढ़वाल राइफल्स, जाट रेजिमेंट, बंगाल इंजीनियर्स, सिख लाइट इंफैंट्री, आर्मी एयर डिफेंस और पैराट्रूपर्स के साथ अन्य सैनिक भी शामिल हैं. परेड के दौरान भारतीय सेना के वीरता पुरस्कार विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा. सेना दिवस समारोह के हिस्से के रूप में लखनऊ छावनी के सूर्या खेल परिसर में एक सैन्य प्रदर्शन "शौर्य संध्या" भी आयोजित होगी. लखनऊ के लोगों को भारतीय सेना के उपकरणों और युद्ध अभ्यास का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा जो हमारे सैनिकों के कौशल और वीरता को प्रदर्शित करेगा.'

मोटर साइकिल टीम डेयरडेविल भी करेगी प्रदर्शन :उन्होंने बताया कि 'भारतीय वायु सेना की हवाई एसेट भी इस कार्यक्रम में फ्लाईपास्ट में शामिल होंगी, साथ ही भारतीय सेना की मोटरसाइकिल टीम डेयरडेविल भी प्रदर्शन करेगी. इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक और सैन्य गण्यमान्य व्यक्ति हिस्सा लेंगे. इस भव्य आयोजन के लिए सूर्या कमान में तैयारियां जोरों पर हैं. इस ऐतिहासिक अवसर को चिह्नित करने के लिए लखनऊ में "नो योर आर्मी" फेस्टिवल, मिलिट्री बैंड कॉन्सर्ट, रक्तदान शिविर, पौधारोपण अभियान और अन्य गतिविधियां भी सूर्या कमान में आयोजित की जा रही है. उन्होंने बताया कि 'ऐतिहासिक रूप से आर्मी डे को चिह्नित करने के लिए नई दिल्ली में परेड आयोजित की जाती थी. सेना दिवस परेड 2024 की मेजबानी करने का अवसर मिलना सूर्या कमान और लखनऊ के लिए सम्मान की बात है. इस क्षेत्र के लोगों की गौरवपूर्ण सैन्य विरासत और वीरता का एक प्रमाण है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details