लखनऊः उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद अब ग्राम प्रधानों की शपथ की बारी है. शपथ दिलाने का काम 12 मई से शुरू कराने की तैयारी है, हालांकि इस पर अभी औपचारिक मुहर लगना बाकी है. फिलहाल शासन स्तर पर जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसके अनुसार ग्राम पंचायतों में 12 मई से ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाए जाने की संभावना है.
पहली बैठक का भी प्रस्ताव
पंचायती राज विभाग ने प्रधानों को शपथ दिलाए जाने के साथ ही, ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण और ग्राम पंचायत गठन के बाद पहली बैठक का भी प्रस्ताव तैयार किया है. इसके अंतर्गत 12 से 14 मई तक शपथ ग्रहण कराने की तैयारी भी की जा रही है.
प्रदेशभर में एक साथ ग्राम पंचायत की पहली बैठक कराने की योजना
15 मई को प्रदेशभर की सभी ग्राम पंचायतों की पहली ग्राम सभा की बैठक कराने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है. 15 मई से ही ग्राम प्रधानों का कार्यकाल शुरू हो जाएगा. ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. उन कामों को कराए जाने को लेकर धनराशि आवंटन आदि का काम भी प्रशासन के माध्यम से किया जाएगा.
तमाम ग्राम पंचायतों का नहीं हो पाएगा गठन, सदस्य के पद हैं खाली
खास बात यह रहेगी कि पंचायत चुनाव के दौरान तमाम ग्राम पंचायतों में कई ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित नहीं हो पाए हैं. ऐसे में प्रदेश की हजारों ग्राम पंचायतों के गठन का काम अधूरा रहेगा. ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान के साथ ही ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या अगर एक तिहाई से कम रहेगी तो ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो पाएगा ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग और शासन स्तर पर ग्राम पंचायत सदस्य के निर्वाचन की प्रक्रिया अलग से अपनाई जाएगी.