उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में गरीबों के लिए बनाया गया ग्रेन बैंक - कोविड 19

लखनऊ में गरीबों और जरुरतमंदों को खाना खिलाने के उद्देश्य से ग्रेन बैंक बनाया गया है. इसमें नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारियों के सहयोग से स्वैच्छिक दान के रूप में करीब आठ लाख रुपये जमा हुए हैं.

गरीबों के लिए बनाया गया ग्रेन बैंक
गरीबों के लिए बनाया गया ग्रेन बैंक

By

Published : Mar 27, 2020, 3:26 PM IST

लखनऊः लॉक डाउन में गरीबों और जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम प्रशासन ने ग्रेन बैंक तैयार किया है इसमें नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारियों के सहयोग से स्वैच्छिक दान के रूप में करीब आठ लाख रुपये जमा हुए हैं. इस धनराशि से जरूरतमंद गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था शुरू कराई गई. आठ जगहों पर कल्याण मंडपम में भोजन बनाने और गरीबों को खिलाने का काम शुरू किया गया है.

गरीबों के लिए बनाया गया ग्रेन बैंक
नगर निगम के संयुक्त निदेशक डॉ अरविंद राव ने बताया कि नगर आयुक्त डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर ग्रेन बैंक शुरू किया गया है, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रयासों से कोरोनावायरस की आपदा में निराश्रित लोगों को भोजन एवं खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से ये बैंक बनाया गया है. इस एचडीएफसी बैंक में अन्नदा नगर निगम निधि नाम से एक बैंक अकाउंट खोला गया है जिसमें कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी अपनी सहयोग राशि जमा करा सकता है। मेयर संयुक्ता भाटिया ने कई जगहों पर जाकर गरीबों को भोजन के पैकेट वितरित किए, भोजन पैकेट वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर काम किया गया जिससे बचाव होता रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details